बीकानेर : कोरोना मीटर थमने का नही ले रहा नाम, शुक्रवार की पहली रिपोर्ट में आए सैकड़ो पॉजिटिव, इन क्षेत्रों से

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना का कहर बदसूरत जारी है जंहा आज की पहली रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना ने लापरवाह लोगों के गाल पर तमांचा जड़ा है जिसमे इस वायरस के कहर में सैकड़ो नए लोग चपेट में आये है । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहली रिपोर्ट में 551 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है जिसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है । अभी रिपोर्ट हुए पॉजिटिव इन इलाकों से
पूगल रोड , ट्रांसपोर्ट गली गंगा शहर , रासीसर , पूगल फाटा , बड़ी जस्सोलाई , सब्जी मंडी , शोभासर चुंगी चौकी , पाबू बारी , माजीसा का बास , जंभेश्वर नगर , राम मंदिर गेट के सामने , के ई एम रोड , कोठारी हॉस्पिटल के पास , जामसर रामदेव नगर , विश्वकर्मा गेट , बिनानी चौक , मालियों का मोहल्ला , चौतिना कुआं , भाटों का बास , पारीक चौक , फड बाजार , ब्रह्मपुरी चौक , रीडी , कुम्हारों का मोहल्ला , खाजूवाला , बेसिक स्कूल के पास , चौधरी कॉलोनी , चोपड़ा बाड़ी , बांसी बरसिंगसर,कोलायत , रानी बाजार , गांधीनगर , पुरानी गिनानी , तिलक नगर , वल्लभ गार्डन , भुट्टो का चौराहा , गंगा शहर , उदासर , राजासर भाटियान , चौधरी कॉलोनी , अंबेडकर कॉलोनी , जेल रोड , शिवबाड़ी , पटेल नगर , कानासर , सुभाष पुरा , इंदिरा कॉलोनी , रानी बाजार , नोखा , विराटनगर कांता कथूरिया कॉलोनी , रामपुरा बस्ती , गंगानगर चौराहा , सेंट्रल जेल , नौरंगदेसर , बंगला नगर , जयपुर रोड , श्री डूंगरगढ़ , बागड़ी मोहल्ला , मुक्ता प्रसाद , बज्जू , कोलायत , अमर सिंह पुरा कोलासर , नापासर , शिवबाड़ी , लूणकरणसर , गजरूप देसर , वैष्णो धाम , बीचवाल , रिडमलसर , इंटर हॉस्टल , यूजी बॉयज हॉस्टल , पलाना , कोटगेट , सुदर्शना नगर , पीबीएम कैंपस , भीना सर , गर्ल्स हॉस्टल , जय नारायण व्यास कॉलोनी , शेखसर , मरुधर विस्तार रोड , आचार्यों का चौक , एमएम ग्राउंड , केके कॉलोनी , करणी नगर , जाखासर , जस्सूसर गेट , लाल गुफा , स्वर्ण जयंती विस्तार योजना, कमला कॉलोनी , सादुल गंज , रथ खाना कॉलोनी , मिलिट्री हॉस्पिटल , रेलवे कॉलोनी , मरू नायक चौक , शीतला गेट , मोहता सराय , रत्तानि व्यासो का चौक , हर्षो का चौक , उस्ता बारी के अंदर , श्री राम सर , भटड़ो का चौक , गुलजार बस्ती , मुंधड़ो का चौक , नाथूसर बास , सूरदासानी गली , बड़ा बाजार , अंत्योदय नगर , सर्वोदय बस्ती , हनुमान हत्था , पुलिस कॉलोनी , मगाराम कॉलोनी , इत्यादी क्षेत्रों से है ।

वंही बीकानेर सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए गुरुवार देर रात्रि राज्य सरकार ने एक बार फिर मात्र नाम का लॉकडाउन 14 दिनों के लगाया है यह 10 मई से 24 मई तक लागू रहेगा । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कुछ बदलाव को छोड़कर अधिकांश बिंदू जन अनुषाशन पखवाड़े वाली गाइडलाइन के है । इस नई गाइडलाइन में विवाह को लेकर सख्त कदम उठाए गए है जिसमे बताया गया है कि राज्य में विवाह समारोह 31 मई 2021 तक के बाद ही आयोजित किए जाएं।विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी।विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करने की अनुमति होगी, जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। जिसकी सूचना वेब पोर्टल पर देनी होगी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...