बीकानेर : स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा भंडाफोड़,नौ गाड़ीयों में लाखों का कबाड़ अन्यत्र भेजा,बिना निविदा कबाड़ बेचने का अंदेशा!

बीकानेर : स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा भंडाफोड़,नौ गाड़ी में लाखों का कबाड़ अन्यत्र भेजा,बिना निविदा कबाड़ बेचने का अंदेशा!

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । दूध की रखवाली अगर बिल्ली को सौंप दी जाए तो भला क्या होगा ये जग जाहिर है पूरा साफ ही हो जाएगा, कुछ यही कहावत बीकानेर के स्वास्थ्य विभाग में आज चरितार्थ हुई है । जिसमे बिना निविदा के कबाड़,टेबल, कुर्सी इत्यादि सामान को खुर्द बुर्द करने के सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ हुआ है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है । विश्वनीय सुत्रों के अनुसार इस पूरे कांड के पीछे बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुकुमार कश्यप का हाथ बताया जा रहा है । सूत्र बताते है कि आरसीएचओ 34 नम्बर कोठी ऑफिस से बिना निवीदा किए कुर्सी, टेबल व अन्य रद्दी कबाड़ का सामान सीएमएचओ द्वारा बेच दिया गया, इस कबाड़ के सामान में महाराजा गंगासिंह के समय का सामान भी शामिल बताया जा रहा है। प्रारंभिक सूचना के तौर पर खुर्द बुर्द सामान की कीमत लाखों रुपए में होने की जानकारी सामने आ रही है । हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है ।

वंही इस घोटाले की भनक जब स्वास्थ्य विभाग के
सयुंक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी को लगी तो वे तीन सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से स्टोर ऑफिस की चाबी मांगी, सुत्रों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी चाबी ना होने का बहाना लगाते रहे । इस पर चौधरी ने कड़ाई से अधिकारियों को निर्देश दिए तब जाकर चाबी लेकर ऑफिस स्टोर खोला गया । ऑफिस के अंदर जाकर देखा तो सभी रूम खाली पाए गए । ऑफिस के कमरों के अंदर रखा गया कबाड़ का लगभग सामान गायब था ।

“जागरूक जनता” ने इस सम्बंध में जब सयुंक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी से इस मामले को लेकर बातचीत की तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोठी नम्बर 34 में बीकानेर सीएमएचओ डॉ.सुकुमार कश्यप के अधीन थी, ओर इनकी चाबियां भी डॉ. कश्यप के पास ही थी । चौधरी ने बताया कि आज बुधवार को यंहा पर गड़बड़ी की सूचना मिली तो उन्होंने सीएमएचओ डॉ. कश्यप व आरसीएचओ राजेश गुप्ता के साथ मौका मुआयना किया, तो इस भंडाफोड़ का पर्दाफाश हुआ है । चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस सम्बंध में सीएमएचओ से पूछा तो उन्होंने ऑफिस की सफाई का कहते हुवे कुल 9 गाड़ियों में सामान को कंही अन्य जगह पर भेजना बताया है, हालांकि प्रथम दृष्टया किसी बड़े घोटाले के संकेत मिल रहे है, जिससे इनकार भी नही किया जा सकता। चौधरी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जांच के लिए कमेटी गठित की गई है । जिसकी रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर गिरी गाज

काछोली और माण्डवाड़ा ख़ालसा में दो झोलाछाप डॉक्टर पकड़े...

ट्रंप की एक ओर PM मोदी से वार्ता की इच्छा, दूसरी ओर EU से भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी...

SICF इनोवेट 2025 – UEM जयपुर में किया हैकथॉन सफल आयोजन

UEM जयपुर के सेंटर फॉर सस्टेनेबल इनोवेशन्स फॉर क्लीन...

Jagruk Janta Hindi News Paper 10th September 2025

Jagruk Janta 10 September 2025Download