दस लाख रुपये की लुट का 72 घंटो में किया खुलासा
अलवर@जागरूक जनता। कोटकासिम थाना पुलिस ने त्वरित करते हुए बघाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के व्यवस्थापक से 5 दिन पहले हुई लूट मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई रकम में से 7 लाख 75000 हजार रुपए कैश और घटना में प्रयुक्त बाइक और 2 देशी कट्टे बरामद किए है। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल को दयाराम अहीर निवासी बिलाहेड़ी ने कोटकासिम थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह सहकारी समिति में व्यवस्थापक के पद पर है। वह शाम को बघाना ऑफिस से बिलाहेड़ी कच्चे रास्ते से आ रहा था। तभी बिलाहेड़ी गांव के नजदीक 3 लड़कों ने उसकी कार के आगे बाइक रास्ते में लगाकर उसे रोक लिया और हवाई फायर करते हुए उससे करीब 10.50 लाख रुपए लूट कर ले गए। एक आरोपी ने उनसे छीना झपटी की जबकि दो आरोपी हथियार चलाते रहे। आरोपी पैसों से भरा बैग लूटकर बिलाहेड़ी गांव की तरफ फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट के अदहर पर मामला दर्ज कर तुरन्त के आरोपियों की तलाशी शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमे शहर में हुई कई अन्य वारदात खुले की उम्मीद है।
पुलिस की तुरन्त कार्यवाही से पकड़े गए लूट के आरोपी
एसपी ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी कोटकासिम व जिला स्पेशल टीम नंबर 1 की टीम गठित की। टीम ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी प्रवीण उर्फ अलबादी, राहुल दूधिया और सुनील उर्फ नीटा निवासी बघाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुलजिम प्रवीण से ढाई लाख रुपए, राहुल दूधिया से ₹275000 और सुनील से ढाई लाख रुपए बरामद किए है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह, एएसआई जगदीश मीणा, धर्मपाल, हेड कांस्टेबल राजकुमार, रामकरण, अशोक, कांस्टेबल धर्मेश, अनिल कुमार, विनय, वीरेंद्र, अमित, मुकेश, बस्तीराम, साइबर सेल भिवाड़ी के हेड कांस्टेबल अवनेश कुमार और कांस्टेबल सुनील कुमार सहित जिला स्पेशल टीम के एसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुनील, ओम प्रकाश, अनिल, गोपीराम, योगेश आदि शामिल