नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्टील कारोबारी को लूटने वाला तीसरा आरोपी चढ़ा हत्थे,पूछताछ जारी..

बीकानेर 17 मार्च 2022 @जागरूक जनता। बीते वर्ष अक्टूबर माह में नयाशहर थाना क्षेत्र में स्टील कारोबारी के घर मे घुसकर लूट को अंजाम देने वाले मामले में नयाशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जंहा इस कांड में शामिल तीसरे लुटेरे को दबोच लिया गया है । इस गिरफ्तारी को एसपी योगेश यादव के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम व नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण मय टीम ने अंजाम दिया है । पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से तीसरे आरोपी नरसीराम पूनिया उर्फ नरेश पुत्र जालाराम जाति बिश्नोई निवासी बिछाबाड़ी को गिरफ्तार किया है । इससे पहले इस कांड में शामिल दो आरोपियों दशरथसिंह पुत्र दानाराम उर्फ दानजी राजपुरोहित एवं प्रकाश कुमार पुत्र राजपूरोहित को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है ।

यह थी लूट की घटना…
बीते वर्ष 29 अक्तूबर को पूनमाराम पुत्र जेठाराम पुरोहित निवासी गाँव बालेरा पीएस सरवाणा जिला जालौर हाल किरायेदार मकान शिव सागर विश्नोई पुगल रोड 09 / 132 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर रिपोर्ट दी कि मेरी पवनपुरी बीकानेर में स्टील के फर्नीचर वगैराह की दूकान है जिसका कारखाना मैने मेरे मकान अन्दर ही बना रखा है । 27 अक्तूबर को में मेरी दूकान का काम खत्म करके वक्त करीब 10.15 बजे रात्री मे मेरे मकान पर आया मैने मैरे मकान का ताला खोलकर अन्दर प्रवेश किया इतने में मेरे पीछे -2 तीन व्यक्ति मेरे घर में घुस गये और घर का मुख्य दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया उनमे से एक व्यक्ति ने मास्क लगा रखा था व दो के चेहरे पुरे दिखाई दे रहे थे तीनो ने मुझे पकडकर मेरे हाथ बांध दिये मेरे मूह में कपड़ा डाल दिया और मुझे अन्दर कमरे मे ले गये तथा मेरा मोबाईल छीन लिया और मेरे मोबाईल से फोन पे के द्वारा 87001 रूपये किसी दूसरे अकाउण्ट में ट्रासफर कर दिये तथा मेरी जेब में करीबन 5000 रूपये निकाल लिये , फिर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें से करीब 50-60 हजार रूपये नगदी , एक सोने की चेन , पर्स में रखे हुए करीब 3000 रूपये वो भी निकाल लिये मेरे कानो में पहनी हुई सोने की बाली खोल ली , मैरे हाथ पैर बांधकर कमरे के अन्दर बन्द करके मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 07 एसडी 7940 लेकर चले गये । परिवादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया ।

पुलिस का एक्शन,घर के भेदी को निकाला बाहर

घटनास्थल पर वारदात से घटना में परिवादी के नजदीकी जानकार या रिश्तेदार होने का संदेह होने पर पुलिस ने जांच इसी एंगल से शुरू की तो संदिग्ध नम्बरो की कॉल डिटेल, संदिग्ध बैंक खातो की डिटेल प्राप्त कर हर पहलुओं का विश्लेषण किया तो इस कांड से पर्दा उठ गया जिस पर कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से एक आरोपी दशरथसिंह परिवादी के पास कुछ दिन पूर्व काम करके गया था उसकी मुख्य भूमिका घटना में होनी पाई गई । लेकिन यह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । इसी दौरान एसपी द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत खुफिया टीमो को अलर्ट किया गया और आखिरकार फरार चल रहे इस कांड का तीसरा और अंतिम आरोपी नरसीराम पूनिया उर्फ नरेश नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । फिलहाल आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है ।

टीम में यह रहे शामिल
नयाशहर सीआई गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में वेदपाल यादव सउनि,सुरेन्द्र कुमार कानि,दिलीप कुमार कानि आदि शामिल रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related