बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15-20 सालों से फरार दो आरोपियों को दबोच कराई काल-कोठरी की सैर


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस इन दिनों बरसों पुराने मामलों में आक्रामक कार्रवाई को अंजाम दे रही है । जंहा भूमिगत हो चुके अपराधियों की जन्मकुंडली को फिर से खोलकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है । ऐसी ही कार्रवाई गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने की है जंहा करीब दो दशकों से फरार वारंटी मुजरिमों को दबोचकर गिरफ्तार किया गया है । जिसमे सदर पुलिस के हत्थे दो मुजरिम चढ़े है, जो दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे । सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया धोखाधडी के मामले मे 20 सालो से फरार स्थाई वारण्टी लक्ष्मीनाथ घाटी निवासी इन्द्रचन्द पुत्र कानीराम सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वंही दुर्घटना के मामले में 15 साल से फरार स्थाई वारण्टी कुचेरा नागौर निवासी अशोक पुत्र भैराराम भार्गव को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के अनुसार आरोपी अशोक को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है, राजस्थान पुलिस के जयपुर मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वांछनीय अपराधियों की धरपकड़ के तहत एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में एडिशनल एसपी सिटी शेलेन्द्रसिंह इन्दोलिया, सीओ सदर पवन भदौरिया के निकट सुपरविजन में सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में शामिल शुभाष चंद सउनि बीछवाल, हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल लाखाराम, इमीचन्द, सुभाष, आशुदास व कॉन्स्टेबल अशोक ने कड़ी मेहनत से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कंही पानी की कमी कंही खारा पानी, विधायक सिद्धि कुमारी की दो टूक सात दिन में हो समस्या का समाधान

Thu Sep 2 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। शहर में हनुमान नगर में पानी की समस्या को लेकर आज भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने विधायक सिद्धि कुमारी से मिलकर अवगत करवाया अभियंता को लंबे समय से फोन द्वारा पानी की समस्या से अवगत करवाया जा […]

You May Like

Breaking News