राम रहीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने से पहले हो जाये सावधान, 5 के खिलाफ हो चुका है मामला दर्ज..

इस बाबा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने से पहले हो जाये सावधान, 5 के खिलाफ हो चुका है मामला दर्ज..

सिरसा। पैरोल पर बाहर आये डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ अगर सोशल मिडिया पर अपशब्दों का प्रयोग और दुष्प्रचार किया तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। राम रहीम के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द लिखने के मामले में दिल्ली निवासी नीतिन शर्मा ने धार्मिक भावनाएं आहत होने तथा देशद्रोही ताकतों के द्वारा देश में धार्मिक दंगे फैलाने की शिकायत दी है। नीतिन शर्मा ने दूसरे धड़े के मोहित इंसा सहित 5 के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पीड़ित ने दिल्ली के शहादरा के डीसीपी, ज्वाइंट सीपी को शिकायत दी है।

इस मामले में शहर थाना सिरसा पुलिस ने आरोपित मोहित गुप्ता, उसके साथी रवि नढ़ा, संजीव, वीरपाल कौर व अशोक कुमार के खिलाफ भादंसं की धारा 295ए व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित मोहित गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बनाए पेज फेथ वर्सिज वर्डिक्ट पर डेरा प्रमुख के बारे में अर्नगल बातें लिखी है, जिनसे उनके लाखों अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली निवासी नीतिन शर्मा ने बताया कि वह और उसका परिवार डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को गुरु मानते हैं। हिंदू धर्म में गुरु को भगवान के समान माना गया है। आरोपित मोहित गुप्ता निवासी सतनाम नगर सिरसा, रवि नढ़ा निवासी रानियां, संजीव झा निवासी नई दिल्ली, वीरपाल कौर निवासी बठिंडा व अशोक कुमार निवासी चंडीगढ़ ने भारतीय संविधान और कानून के अनुसार हम किसी भी धर्म को मान सकते हैं और कोई हमें रोक नहीं सकता। उसने लिखा कि 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख को कोर्ट ने एक महीने की पैरोल दी थी। इस दौरान आरोपितों ने 20 जून 2022 को अपने फेसबुक ग्रुप व चैनल फेथ वर्सिस वर्डिक्ट पर लाइव वीडियो चलाकर डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे। उसके गुरु को पाखंडी और नकली कहा। इससे उसकी व उसके परिवार की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।

शिकायतकर्ता नीतिन शर्मा ने बताया कि इसके बाद उसने आरोपित मोहित गुप्ता से संपर्क किया और उससे फेसबुक पर चलाई स्पीच के बारे में पूछा जिस पर उसने उसे धमकी दी और कहा कि साले ऐसे ही लिखेंगे। तेरे बस का जो है कर लेना। जिस दिन ज्यादा दिमाग खराब किया ना तो गोली मारने में भी देर नहीं करूंगा। आरोपित के अन्य साथी भी डेरा प्रमुख से जुड़े वीडियो अपलोड कर गैर कानूनी उद्देश्यों के लिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। गुरु के संबंध में झूठी और मनगढ़ंत बातें कहकर अफवाह फैला रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वे पूरे देश में में हिंसा फैलाना चाहते हें जैसे दंगे दिल्ली में 2020 में हुए थे वैसे दंगे करवाना चाहते हैं। उसने कहा कि इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है जो उन्हें आर्थिक रूप से मदद कर रही है। वे आरोपितों को बिटक्वाइन के माध्यम से गलत तरीके से रुपये दे रहे हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए। शिकायतकर्ता ने कहा कि डेरा प्रमुख को झूठा और मनघडंत बताने के संबंध में पहले ही हाईकोर्ट याचिका खारिज कर चुका है।

उक्त याचिका भी देश विरोधी ताकतों के द्वारा रुपये लेकर लगाई गई थी। ताकि डेरा प्रमुख के अनुयायियों में अशांति फैल जाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपित मोहित गुप्ता के फेसबुक चैनल को भ्ज्ञी बंद करवाया जाए। उसने इस मामले में बीती 12 जुलाई को दिल्ली के कृष्ण नगर थाना में तथा डीसीसी शहादरा को मेल से शिकायत दी थ्ज्ञी। परंतु पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवइ्र नहीं की।

शिकायतकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में डाले गए केस शकीरा वसु बनाम स्टेट आफ उतर प्रदेश सरकार के फैसले का हवाला देते हुए उसके फेसबुक चैनल को तुरंत प्रभाव से देश की सुरक्षा के चलते बंद करवाने की मांग की है। इस मामले में शहर थाना सिरसा की कीर्तिनगर चौकी पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...