ज़िला परिषद की साधारण सभा की बैठक,कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्ययोजना का हुआ अनुमोदन
बीकानेर@जागरूक जनता। ज़िला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता आयोजित हुई।बैठक में पानी,बिजली व स्वास्थ्य सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना गाइडलाइन की पालना का आह्वान किया। शादियों व अन्य आयोजनों में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा। नहर बन्दी के दौरान तैयारी और जल वितरण योजना की समीक्षा की।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने जिला परिषद सदस्यों से प्राप्त प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ने जल संसाधन विभाग से सम्बंधित मुद्दों पर बात रखी। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए प्रत्येक गांव तक पानी पहुचाने,बन्द ट्यूब वेल को चालू करवाने तथा नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कोविड प्रबंधन के मद्देनजर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जाना। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने असंतोष जताया। बैठक में विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान गण भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व कोरोना गाइडलाइन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा की कार्ययोजना वर्ष 2021-22 के तहत कुल 1397.53 करोड़ व कुल कार्य 27240 का अनुमोदन किया गया। बैठक में अति ज़िला कलेक्टर बी एल धोजक,उप जिला प्रमुख लक्ष्मी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।