बीकानेर। उदयपुर में टेलर व्यवसाई कन्हैयालाल की आतंकवादियों द्वारा दिन दहाडे गला रेत कर हत्या के विरोध में कल बीकानेर बंद की घोषणा अनेक व्यवसायिक संगठनों ने की है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बंद की घोषणा करते हुए सभी प्रतिष्ठानों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की है। इस बंद को केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन ने भी इस बंद का समर्थन किया है। अध्यक्ष वेद खंडेलवाल ने इस बंद को सफल बनाने के लिये दोपहर 2 बजे तक अपने दुकाने बंद रखने की बात कही है।बीकानेर टेलरिंग व्यावसायिक संगठन के आह्वाहन पर 1 जुलाई 2022 को विरोध स्वरूप बुलाए गए बंद का भारतीय जनता पार्टी समर्थन करेगी।भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उदयपुर की घटना निंदनीय है। देश और प्रदेश की आम जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है।राज्य सरकार और उदयपुर का प्रशासन सुरक्षा देने में नाकाम रही है अन्यथा उन्मादियों द्वारा किये गए ऐसे कृत्य को रोका जा सकता था।पार्टी शांतिपूर्ण बंद के लिए व्यपार मण्डल का समर्थन करेगी।