पिलानी के वार्ड नं.19 में पेयजल संकट को ले कर जलदाय विभाग में पार्षद राजकुमार के नेतृत्व में वार्डवासियों ने धरना दिया।काफी समय से पिलानी के विभिन्न वार्डो में पेयजल संकट बना हुआ है जिसके चलते पिलानी के लोग बहुत परेशान है। तकरीबन एक माह पूर्व भी वार्डवासी धनरे पर बैठ गए थे ।
पिलानी (झुंझुनूं) @जागरूक जनता। पिलानी के वार्ड नं.19 में पेयजल संकट को ले कर जलदाय विभाग में पार्षद राजकुमार के नेतृत्व में वार्डवासियों ने धरना दिया।काफी समय से पिलानी के विभिन्न वार्डो में पेयजल संकट बना हुआ है जिसके चलते पिलानी के लोग बहुत परेशान है। तकरीबन एक माह पूर्व भी वार्डवासी धनरे पर बैठ गए थे ।
विभाग की तरफ से 10 दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया और धरना खत्म कर दिया गया था,परंतु तय समय सीमा के बाद भी समस्या का समाधान नही किया गया। इसी के चलते जलदाय विभाग की लापरवाही पर वार्ड नं.19 के लोगों का गुस्सा फूटा और वे विभाग में धरने पर बैठ गए। इस दौरान राजकुमार नायक की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।परंतु सुशील कुमावत व विजय वर्मा की सूझबूझ के चलते रास्ते मे झुंझुनूं में पुनः स्वास्थ्य की जांच करवाई जिसमें तबीयत में सुधार पाए जाने पर उनका उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और वे पुनः धरने पर बैठ गए ।
जलदाय विभाग हरकत में आया और वार्डवासियों की पेयजल समस्या का समाधन किया गया जिसके बाद कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष व पार्षद किशन भोमिया और फूल सिंह सैनी ने ज्यूस पिला कर गुरुवार को धरना खत्म करवाया गया, रामप्रताप,रिछपाल, अनोखा,बुधराम,ताराचंद,सुरेश, महेन्द्र, कुलदीप,संजय,गोलू, सैकिन,मोहन प्रहलाद,सोनू, मनीष सैनी, साहिल,बिसम्बर राजू, जतिन,मनोज कोच,विकास सहित अन्य लोग धरने पर बैठे थे।
–रिपोर्ट दीपक दहिया