बीकानेर। सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार छठी बार 20 फरवरी से 27 फरवरी तक आठ दिवसीय सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसपीएल-6 आयोजित की गई। आयोजन कमेटी सचिव हनुमान सारस्वत नारसीसर ने बताया कि आठ दिनों से चल रही सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसपीएल-6 के फाइनल मुकाबले में एचआरग्रुप बींझासर ने विराट वारियर्स को हराते हुए विजेता ट्राफी जीतकर चैम्पियन बन गई। विजेता टीम एचआरग्रुप बींझासर को चैम्पियन ट्राफी तथा नगद 21000 रुपये का इनाम दिया गया। इसी प्रकार से उप विजेता टीम विराट वारियर्स को रनर-अप ट्राफी तथा नगद 11000 रुपये का इनाम दिया गया। मैन ओफ द टुर्नामेंट महेश तावनियां को दिया गया वहीं बेस्ट बाॅलर कैलाश तावनियां तथा बेस्ट बल्लेबाज महेश औझा रहे। इससे पहले फाइनल में पहुंची टीम विराट वारियर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तथा निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचआरग्रुप बींझासर टीम ने 10.1 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाये ही 98 रन बनाकर 10 विकेट से एकतरफा विजय हासिल की। 4 ओवर में सात रन देकर 3 विकेट लेने वाले वासुदेव औझा फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे।
रविवार को आयोजित समापन एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता एसपीएल कमेटी के अध्यक्ष पुर्व सरपंच परमेश्वर सारस्वत शेरेरां ने की। मुख्य अतिथि व मुख्य स्पोंसर सत्यनारायण तावणियां रीड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा, प्रेमसुख सारस्वा सुरपुरा, टीशर्ट स्पोंसर मोहनलाल तावनियां, मनोज सारस्वा खारड़ा, भवानी राजेरां, दीनदयाल सारस्वत बींझासर, राजकुमार गुरावा, पवन तावनियां दीपसर ने भामाशाह के रुप में सहयोग किया। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा संगठन प्रभारी ओमजी सारस्वत चुरु, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भाजपा शहर खेल जिला संयोजक शोभा सारस्वत, विप्र फाउंडेशन देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, राजस्थान पुलिस अधिकारी ईश्वरानंद सारस्वत, अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग भंवरलाल सारस्वत, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां तथा बीकानेर पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु मोट का साफा शाॅल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कमेटी अध्यक्ष परमेश्वर सारस्वत, उपाध्यक्ष सुनील तावनियां, सचिव हनुमान सारस्वत नारसीसर, कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर, संरक्षक मनोज सारस्वा खारड़ा तथा कमेटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।