बीकानेर से खबर: तेल चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,माल बरामदगी के लिए कोर्ट ने सौंपा रिमांड पर..

बीकानेर@जागरूक जनता। जामसर थाना क्षेत्र के नुरसर पावर प्लांट से तेल चोरी करने वाले तीन चोरों को जामसर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को रिमांड पर लिया है जंहा इनसे तेल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए चोरों की पहचान चक 6 एम वार्ड नं 11 पूगल निवासी 27 वर्षीय चेतनराम पुत्र लिछुराम मेघवाल, फुलेवाला घड़साना निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल कुम्हार,15 केएम घडसाना निवासी 22 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र पालाराम कुम्हार के रूप में हुई है ।

जामसर थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बीती 17 जनवरी को नुरसर सौलर प्लांट के सिक्युरिटी इंचार्ज जब्बर सिंह ने रिपोर्ट दी कि बीती 16 जनवरी की देर रात्रि को तीन चार चोरों ने पावर प्लांट के ब्लॉक नम्बर 23 में लगे ट्रांसफार्मर से बीजली का तेल चोरी कर लिया और फरार हो गए । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच ग्यारसीलाल सउनि को सौंपी। ग्यारसीलाल ने मौके पर जाकर सबूत इकट्ठा किये और मुखबिरों से आसूचना एकत्रित कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी शुरु कर उनकी तलाश कर तीन आरोपियों को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने सारा राज उगल दिया जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । आरोपियों से चोरी का तेल बरामद करना बाकी था, ऐसे में न्यायालय ने तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया जंहा आरोपियों से इस सम्बंध में कड़ी पूछताछ कर चोरी का माल बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...