आसमान से खेत मे गिरा उल्कापिंड, होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ यह अद्भुत दृश्य,देखें वीडियो

आसमान से खेत मे गिरा उल्कापिंड, होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ यह अद्भुत दृश्य,देखें वीडियो

नागौर@जागरूक जनता । जिले में चौंकाने वाली खगोलीय घटना का वीडियो सामने आया है। यहां आसमान से जमीन पर आग के गोले गिरते देखे गए। इसे उल्का पिंड या टूटता तारा कहते हैं, लेकिन यह ज्यादातर आसमान में ही दिखते हैं। पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा। 

दरअसल, यह वाकया नागौर जिले के बड़ायली गांव का है। यहा के होटल मालिक उम्मेदसिंह जब 3 तारीख को होटल पहुंचे तो उक्त घटना उन्होने अपने होटल के सीसीटीवी कैमरे में देखी जिस पर वो चोंक गए। वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में पहले चमचमाती हुई रोशनी दिखती है। इसके बाद आसमान में ही तेज धमाके के साथ जमीन पर गिर जाता है।लेकिन इस घटना से जमीन और खेतों को नुकसान नहीं हुआ है। न ही मौके पर इसके कोई अंश मिले हैं।

घटना की जानकारी क्षेत्र के सरपंच अभयसिंह राठौड़ को मिली तो उन्होंने ग्रामसेवक और स्टाफ को भेजा लेकिन उन्हें कोई नुकसान न होने तथा सम्बंधित विस्फोट का कोई अंश भी नही मिला। सम्भवतः इसका कारण मौके पर खड़ी फसल भी हो सकता है जिसके चलते फसलों में कही गिरा तो उसकी जानकारी अभी तक ग्रामीणों को नही मिली। वही ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक लवाजमा लगता तो शायद तलाश का दायरा और साधन बढ़ने से पुख्ता जानकारी मिल पाती।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...