बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में आज शाम कोई भूकंप नही आया है जिसकी पुष्टि दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने की है । जागरूक जनता से हुई बातचीत में विभाग ने बताया कि यह भूकंप बीकानेर में नही बल्कि पाकिस्तान में आज शाम 6:56 मिनट पर आया जिसकी रिएक्टर स्केल 4.3 की त्रीवता मापी गई । भूकंप का यह केंद्र बीकानेर से लगभग 381 किमी दूरी पर था । विभाग ने कहा ऐसे में अमूमन 300 से 400 किमी के एरिया में मामूली वाइब्रेट होता है । विभाग के अनुसार इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भूकंप की श्रेणी से नही गिना जाता है । बता दे, बीकानेर में भूकंप आने की खबरें आज शाम तेजी से प्रसारित हो रही थी, ऐसे में जागरूक जनता ने दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी विभाग से इस सम्बंध में जानकारी चाही तो विभाग ने बीकानेर में भूकंप नही आने की पुष्टि की।