मेहंदीपुर बालाजी में अव्यवस्थाओं का आलम:पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से बालाजी में यातायात व्यवस्था चौपट


श्रद्धालुओं का पैदल चलना भी दूभर हुआ

मेहंदीपुर बालाजी। देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी धाम इन दिनों यातायात जाम की समस्या से जूझ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है यहां अतिक्रमण व यातायात पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली लोगों पर भारी पड़ रही है। श्रद्धालुओं के वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से बाजार में दिनभर जाम लगना आम हो गया है।

जाम के लिए कुछ दुकानदार भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। दुकानदार सामान को दुकान के बाहर रखते हैं। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के आगे रेहड़ियां, लगवा रखी हैं। यही वजह है कि हर रोज बालाजी मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण बढ़ रहा है।इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं श्रद्धालुओ व राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।बालाजी कस्बे की बदहाल यातायात व्यवस्था सुधारने के यातायात पुलिस के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। मुख्य बाजार मे लोगों को पैदल चलने एवं दोपहिया वाहन निकलने तक को जगह नहीं मिल रही। बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बालाजी व धर्मशालाओं से यात्रियों को मंदिर के पास तक पहुंचाने के लिए चलने वाले वाहनो ने भी इस व्यवस्था को चौपट करके रख दिया है, जहां सुबह से रात तक जाम के हालात बने रहते हैं।

पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पड़ रही भारी

यहां यातायात पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते कस्बे में अलसुबह से लेकर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है। निजी वाहन चाहे जिस स्थान पर सवारी लेने रुक जाते हैं। इससे जाम की स्थिति और भयावह हो जाती है। वहीं मुख्य बाजार में जीप स्टैण्ड से लेकर उदयपुरा तिराहे तक ठेलों एवं फुटपाथ पर रखकर सामान बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। जब कोई चौपहिया वाहन बाजार में आ जाता है तो सड़क पर जाम के हालात बन जाते हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में आज नही आया 4.3 त्रीवता वाला भूकंप, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी विभाग ने की पुष्टि, पाकिस्तान था एपिक सेंटर, पढ़े खबर…

Sun Dec 12 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में आज शाम कोई भूकंप नही आया है जिसकी पुष्टि दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने की है । जागरूक जनता से हुई बातचीत में विभाग ने बताया कि यह भूकंप बीकानेर में नही बल्कि पाकिस्तान […]

You May Like

Breaking News