पार्षद दीपक शाक्यवार ने अपने जीवन काल का 17वा रक्तदान व विकास नावल ने अपने जीवनकाल का 9 वा रक्तदान किया। करौली सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज सोना, ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन 7 ग्राम था जिनका पैर का ऑपरेशन होना था ऐसे में तुरंत चिकित्सकों ने 1 यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई ऐसे में परिवार में कोई भी ब्लड देने वाला नहीं होने के कारण जैसे ही सूचना दीपक शाक्यवार को मिली उन्होंने तुरन्त रक्तदान करने का निर्णय किया।
करौली। पार्षद दीपक शाक्यवार ने अपने जीवन काल का 17वा रक्तदान व विकास नावल ने अपने जीवनकाल का 9 वा रक्तदान किया। करौली सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज सोना, ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन 7 ग्राम था जिनका पैर का ऑपरेशन होना था ऐसे में तुरंत चिकित्सकों ने 1 यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई ऐसे में परिवार में कोई भी ब्लड देने वाला नहीं होने के कारण जैसे ही सूचना दीपक शाक्यवार को मिली उन्होंने तुरन्त रक्तदान करने का निर्णय किया।
अपना काम छोड़ रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे जहां उन्होंने अपने जीवनकाल का 17 वा स्वैच्छिक रक्तदान किया वही करौली MCH चिकित्सालय में भर्ती बच्चा सूरज, ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन कम रह जाने के कारण तुरंत चिकित्सकों ने रक्त की आवश्यकता बताई ऐसे में परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच नहीं होने के कारण जैसे ही सूचना नरेन्द्र चौधरी को मिली उन्होने अपने मिलने वाले रक्तदाता विकास नावल से सम्पर्क किया।
रक्तदाता विकास नावल ने रक्तदान की इच्छा जाहिर की और रक्तदान के लिए ब्लड बैंक पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने जीवनकाल का 9 वा स्वैच्छिक रक्तदान किया । इस मौके पर पार्षद दीपक शाक्यवार, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चौधरी, विकास नावल, राजू शाक्यवार उपस्थित थे।