बीकानेर@जागरूक जनता। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मोटरसाइकिल चोरों की दहशत जोरों पर है । जंहा फिर दो और मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आए है जिसमे एक मामला सदर थाना क्षेत्र व दूसरा बज्जू थाना क्षेत्र का है । बढ़ती चोरियों को लेकर आमजन गुस्से में है । चोरियां बढ़ रही चोरों के इरादे दिनों दिन मजबूत होते जा रहे है लेकिन इनकी धरपकड़ कर जेल की सलाखों में पहुंचाने का काम सन्नाटे में पसरा हुआ है।
पहला मामला सदर थाना क्षेत्र का है जंहा पीबीएम हॉस्पिटल के ए कॉटेज के आगे से डॉक्टर की पल्सर मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया इस सम्बंध में पीजी होस्टल निवासी परिवादी डॉ विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार को सदर थाने में रिपोर्ट दी कि 21 नवंबर को उसने अपनी पल्सर मोटरसाइकिल ए कॉटेज के सामने सुबह 8 बजे खड़ी की थी, जब शाम को 8 बजे देखा तो मोटरसाइकिल वंहा से गायब थी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादसं 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच एचसी लक्ष्मण नेहरा को सौंपी है।
वंही बज्जू थाना क्षेत्र के 975 आरडी निवासी अशोक बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 26 नवंबर को उसकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एचसी श्रवणराम को सौंपी है।


