दौसा के तीन मंत्री एक साथ काम करेंगे तो दौसा जिले सहीत पूरे प्रदेश में होगा फायदा : मुरारीलाल मीणा


  • बालाजी महाराज के दर्शन को परिवार सहित पहुंचे राज्य मंत्री
  • मेहंदीपुर बालाजी में राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा का भव्य स्वागत

मेहंदीपुर बालाजी @ jagruk janta। मंत्रीमंडल पुनर्गठन पर राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार मेहंदीपुर बालाजी पहुँचे राज्य मंत्री मुरारी लाल मीना का कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बालाजी मोड़ , मीन भगवान मंदिर सहित बालाजी मुख्य बाज़ार में दर्जनों जगह स्वागत द्वार लगाए गये लोगों ने मंत्री का शाल , माला , तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया ।इसके बाद मंत्री बालाजी मंदिर पहुँचे जहॉ बालाजी महाराज के परिवार सहित दर्शन कीए । देश व प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की इस मौक़े पर मंदिर पंडितों ने मंत्री के सोने के चोले का टीका लगाकर अभिनन्दन किया बालाजी मंदिर में मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों व सचिव एम.के माथुर ने मंत्री का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा बालाजी महाराज की प्रसादी भेंट की । राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पत्रकार वार्ता में कहा मंडियों का पूरा सर्वे करा रहे हैं पूरे प्रदेश की मंडीओ का निश्चित रूप से बहुत अच्छा करेंगे।सिकराय सहीत आसपास क्षेत्र की मंडियों का सर्वे कराएंगे और यहा पर मंडियां खोलेंगे जिससे आम जनता को राहत मिलेगी आने वाले 2023 में आने वाले चुनाव में हम मिलजुल कर काम करेंगे दौसा के तीन मंत्री काम करेंगे तो दौसा जिले में फायदा होगा जो होगा पूरे प्रदेश में फायदा होगा। पर्यटन विभाग के 10 करोड़ के सप्लीमेंट पूरे होकर तैयार हैं जिन का अभी उद्घाटन नहीं हो पा रहा है इस पर मंत्री ने कहा दो तीन मेरे डिपार्टमेंट है उनका अभी मैं रिव्यू करने के बाद बता पाऊंगा किस की क्या पोजीशन है मैं यह कह सक्ता हूं की मे पूरी क्षमता व ऊर्जा के साथ काम करूंगा और जो भी अधूरे काम है। वह भी पूरे होंगे जिन का उद्घाटन होना है उनका उद्घाटन भी होगा।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसपी के निर्देशन में नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले का टॉप शातिर नकबजन चढ़ा हत्थे, एक लाख के सोने के जेवरात व चांदी बरामद,पढ़े खबर

Mon Nov 29 , 2021
-नारायण उपाध्यायबीकानेर@जागरूक जनता। नयाशहर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 माह पुराने नकबजनी के मामले में एक और शातिर नकबजन भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की नायक को दबोचा है, साथ ही आरोपी से 1 लाख रुपए के […]

You May Like

Breaking News