बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर के किसमीदेसर निवासी महिला की फांसी लगाने से हुई मौत के मामले में न्याय दिलाने व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतका के भाइयों के संग प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीओ सदर पवन भदौरिया से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर सीओ भदौरिया के सामने रोष जताया । प्रतिनिधि मंडल ने बताया सीओ ने मामले में आवश्यक कार्यवाही जल्द करने का आश्वासन दिया है । नत्थूसर बास निवासी मृतका के पीहर पक्ष से भाई नरपत पुत्र नन्दलाल कच्छावा ने बताया कि उसकी 50 वर्षीय बहन का विवाह किसमीदेसर निवासी हरिराम गहलोत के साथ हुआ था। कच्छावा ने बताया उसकी बहन के कोई संतान नही थी, इसलिए उसने जेठ के पुत्र किशोर को दत्तक पुत्र के रूप में गोद लिया था । मृतका के भाई नन्दलाल कच्छावा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन को काफी समय से दत्तक पुत्र किशोर व उसकी पत्नी संजू और हरिराम मारपीट कर परेशान कर रहे थे,जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसकी इत्तला मिलने पर पीहर पक्ष ने आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप लगाते हुए महिला थाना में आरोपी हरिराम, किशोर, संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । मृतका के पीहर पक्ष के अनुसार घटना को 11 दिन बीत गए लेकिन पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली से आरोपी खुल्ले में घूम रहे है । मृतका के भाई के अनुसार वे अपनी बहन को मौत के मुंह मे धकेलने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बेबस आंखों से पुलिस की और टकटकी लगाए इस आस में बैठे है कि जल्द उनकी बहन की आत्मा को शांति मिलेगी । सीओ सदर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में चोरुलाल , हीरालाल , निर्मल , रमेश , दीपक नरपत आदि मोजूद रहे ।
उल्लेखनीय है, आत्महत्या के इस मामले में महिला थाने में आरोपियों हरिराम, किशोर, संजू के खिलाफ भादसं धारा 498ए, 306,323,34 के तहत मुकदमा संख्या 149/2021 दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीओ सदर पवन भदौरिया कर रहे है ।
आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी घूम रहे खुल्ले में! 11 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही,सीओ से मिला प्रतिनिधि मंडल
Date: