एकलव्य सोसाइटी के बैनर तले “रन फॉर फिट बीकाणा” कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन

बीकानेर@जागरूक जनता । मेजर ध्यानचंद जयन्ती के उपलक्ष्य पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के पावन पर्व पर एकलव्य सोसाइटी द्वारा आयोजित ” रन फॉर फिट बीकाणा ” का सोमवार को शानदार आयोजन हुआ । एकलव्य सोसाइटी के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि अल सुबह संभाग के सबसे बड़े खेल मैदान डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से सभी खिलाड़ी रवाना होकर नगर निगम जूनागढ़ के आगे से होते हुए पब्लिक पार्क तक कलेक्ट्री तक पहुंची। इस मैराथन में बीकानेर के सभी खेलों के खिलाड़ियों ने काफी बडी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, फुटबॉल के अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह जी राजवी ने खिलाड़ियों को फ्लैग ऑफ  किया। इस मौके पर बीकानेर के लगभग सभी खेलों के खिलाड़ियों ने काफी बड़ी संख्या में भाग लिया। बीकानेर के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार ही होगा कि इतने खेलों के खिलाड़ियों ने एक साथ इतनी भारी तादाद में किसी कार्यक्रम में सामूहिक रूप से भाग लिया हो। इस दौरान काफी संख्या में नन्हे-मुन्ने खिलाड़ी भी उपस्थित रहे । बालिका की संख्या भी काफी अच्छी रही,  इस  मैराथन में सबसे सबसे आगे स्केटिंग के सभी प्लेयर पूरे रास्ते स्कैटिंग  करते हुए कलेक्ट्री ऑफिस तक पहुंचे। उनके पीछे सभी खेलों ताइक्वांडो ,क्रिकेट, फुटबॉल ,बास्केटबॉल, सॉफ्टबॉल, कूडो,  एथलेटिक्स ,बॉक्सिंग, कबड्डी, के खिलाड़ियों ने काफी बड़ी संख्या में भाग लिया । राष्ट्रीय खेल दिवस के इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों में एक अलग ही जोश व उर्जा देखने को मिल रही थी । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बास्केटबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र सिंह खिवणसर, रिक्षपाल सिंह शेखावत, अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षक विक्रम सिंह जी रहे , इस मौके पर एकलव्य सोसाइटी की ओर से बीकानेर के प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया । जिसमें बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह, सॉफ्टबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोती सिंह राठौड़, स्केटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी वर्षा सिंह, कनक गुप्ता ,युवराज मोदी, जतिन पांडे, कुड़ो मार्शल आर्ट के अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रीतम सेन,को  एकलव्य सोसाइटी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर  दानवीर सिंह भाटी ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम की सबसे नन्ही  खिलाड़ी अवनी के हाथों से कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों को मुमेन्टो दिलवाये । इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों की भारी तादाद ने तालियों की करतल ध्वनि से पूरे कलेक्ट्री परिसर को गुंजायमान कर दिया । भाटी ने बताया कि अब हर वर्ष 29 अगस्त खेल दिवस के दिन हम इसी तरह इस मैराथन का आयोजन करेंगे । आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के निवासियों को फिट रहना व खेल से ज्यादा से ज्यादा जुड़े रहना का संदेश देना हैं।
इस मौके पर अनेक राष्ट्रीय खिलाड़ी काफी संख्या में उपस्थित रहे, स्कैटिंग प्रशिक्षक योगेंद्र खत्री, बास्केटबॉल प्रशिक्षण फुसाराम भादू ,ताइक्वांडो प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी, सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक सुबोध मिश्रा, एथलेटिक प्रशिक्षक जगजीत बावा,क्रिकेट प्रशिक्षक वीरेंद्र चावला भी उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...