–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में नयाशहर थाना क्षेत्र में अवैध काले धंधों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है, जिसकी कमान संभाले थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ग्राउंड जीरो पर मुस्तैदी से डटे हुए है । सोमवार को चारण को अपने पुलिसिया तंत्र से इत्तला मिली कि शहर में जुआ सट्टा गैंग फिर से सक्रिय हो गई है जिसमे कई लोग इस काले धंधे में दांव लगाकर खोखले होते जा रहे है । इस पर चारण ने अपने नेटवर्क से इस अवैध जुआ सट्टा के अड्डे का पता लगाया और एक टीम गठित कर इन जुआ सट्टा की खाईवाली व लगाईवाली करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । पुलिस द्वारा मौके पर अचानक दबिश से जुआरियों में हड़कंप मच गया । पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी देकर सात जनों को मौके से अवैध रूप से ताश के पत्तो पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से 25460 रूपये व 52 पत्ते ताश जब्त किये है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुरा बस्ती निवासी आकाश पुत्र गोपाल वाल्मिकी, जामसर हाल रामपुरा बस्ती निवासी गोर्वधन पुत्र मोहनलाल वाल्मिकी, मौ.अल्लताफ पुत्र मजीद खां कायमखानी,भेरु पुत्र भंवरलाल माली,मौ. सराज पुत्र शहीद खां, एफसीआई गोदाम के पास इन्द्रा कॉलोनी निवासी युसुफ अली पुत्र मनफुल खां, श्रीरामसर गंगाशहर निवासी सांवरलाल पुत्र रामेश्वरलाल के रूप में हुई है । पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
उल्लेखनीय है, एसपी प्रीति चन्द्रा द्वारा जिले में अवैध काले धंधों पर अंकुश व इसमें लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी सिटी शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है ।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम
नयाशहर थानांतर्गत मुक्ताप्रसाद चौकी के पवन कुमार उनि, नयाशहर थाने से हैड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, कॉन्स्टेबल बलवीरसिंह, नरेश,रामदयाल,रमेश आदि शामिल रहे ।