–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट को भरोसे में लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का ताजा मामला गुरुवार को बीकानेर से सामने आया है। जिसका मुकदमा शहर के जयनारायण व्यास काॅलोनी थाने में दर्ज हुआ है । मामले में आरोपी शहर के जमीन व्यवसाय ‘दो भाई डवलपर्स’ के निर्देशक निर्मल कामरा व ममता कामरा को बनाया गया है । इन पर मुकदमा दर्ज करवाने वाले बीएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट डॉ. शिवराज सिंह ने जयनारायण व्यास काॅलोनी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए निर्मल कामरा व ममता कामरा पर करीब 9 करोड़ 47 लाख का कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है । डॉ. सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी निर्मल कामरा से उसकी पहली मुलाकात कोठारी हाॅस्पिटल स्थित ऑरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स में हुई। वहां के एक कर्मचारी ने मेरा परिचय निर्मल कामरा से करवाते हुए बताया कि यह बड़ा कपड़ा व्यापारी हैं। आरोपी कामरा ने जान-पहचान बढ़ने के बाद उससे करीब 2.50 लाख नगद लिए जो तय समय पर लौटा दिए और पुरा भरोसा जीता। डॉ सिंह के अनुसार निर्मल कामरा व उनकी पत्नी ममता कामरा ने धीरे धीरे करीब एक करोड़ 50 लाख के लगभग रूपयों का लेन-देन किया, जो तय समय पर लौटा दिए। इसके बाद फिर धीरे धीरे कृषि भूमि, व्यवसायिक भूमि सहित मकान बनाने के लिए अलग अलग समय पर 9 करोड़ 47 लाख रुपए उधार लिए। लेकिन इस बार रूपए समय पर नहीं चुकाए, जिस पर उसने रुपए को लेकर आरोपी कामरा से तगादा किया । आखिर काफी जद्दोजहद के बाद आरोपी निर्मल कामरा व उसकी पत्नी ममता कामरा ने रुपए नही होने का बहाना बनाकर असमर्थता जता दी । कमांडेंट डॉ सिंह ने बताया जब इस सम्बंध आरोपी कामरा से बकाया रुपयों को लेकर मीटिंग की तो आरोपी कामरा ने रुपए ना होने का बहाना करते हुए अपने 17 भूखंडों को उसके नाम इकरारनामा करके सौंप दिया,लेकिन कुछ समय बाद इन भूखंडों को अन्य लोगों को बेचान कर दिया।
रिटायर्ड कमांडेंट सिंह के अनुसार जब उन्होंने इस बारे में कामरा व उसकी पत्नी से बात करनी चाही तो आरोपियों ने तपाक से पल्ला झाड़ते हुए उसे बोला कि आपको देने के लिए हमारे पास कोई रुपया-पैसा नही है ।
रिटायर्ड बीएसएफ कमांडेंट डॉ.शिवराज सिंह द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद जयनारायण व्यास काॅलोनी पुलिस ने भादसं 420, 467, 468, 471, 506, 120-B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । चूंकि मामला करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के साथ ही हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस हर एक बिंदु की गहनता से पड़ताल कर रही है । अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि कौन सही है या गलत! पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है, जो भी है पुलिस पड़ताल में जल्द सामने होगा ।
इनका कहना है..
दो भाई डवलपर्स के निर्देशक निर्मल कामरा व उसकी पत्नी ममता कामरा पर करीब 9.5 करोड़ की जमीन लेनदेन से जुड़ा धोखाधड़ी का आरोप परिवादी बीसीएफ के रिटायर्ड कमांडेंट ने लगाया है, जिस पर 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस इस लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है, जांच में जो भी सामने आएगा उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अरविंद भारद्वाज,थानाधिकारी, जेएनवीसी पुलिस