बस पलटी:घाटी में स्टंट दिखा रहा था चालक, ​यात्री ने टोका तो बोला-ऐसे ही चलती है, आधा KM आगे जाते ही खेत में पलटी

डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के मनपुर घाटी में शनिवार दोपहर एक निजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों से खचाखच भरी बस डूंगरपुर से आसपुर जा रही थी। शहर से करीब 5 किमी दूर जाते ही मनपुर घाटी के पास चालक स्टंट करते हुए बस चला रहा था। यात्रियों ने उसे टोका भी, लेकिन वह नहीं माना। इतने में ही बस खेत में पलट गई। बस में 50 लोग सवार थे। 12 लोग बस के नीचे दब गए। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल अधिकतर लोग रक्षाबंधन पर अपने घर लौट रहे थे।

हादसे में 12 सवारी घायल
हादसे में सलूम्बर निवासी दीपक जैन (46), बंशीनाथ राठौर (24) निवासी बड़ोदा, किरण पारगी (18 ) नयागांव पुनाली, देवा कटारा (35) निवासी वस्सी कराता, विश्ना ननोमा (20) निवासी नया गांव पुनाली, आयुष रोत (2) निवासी कहारी और उसकी मां टीना रोत (25) निवासी कहारी घायल हुए हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यात्री ने टोका तो चालक बोला- बस ऐसे ही चलती है
हादसे में घायल यात्री बंशीनाथ राठौर (24) ने बताया कि वह बस में चालक के ठीक पास ही बैठा था। बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी। आसपुर रोड पर तीजवड के पास जाते ही बस लहराने लगी। इस पर एक यात्री ने पूछा तो चालक ने कहा कि बस ऐसे ही चलती है। करीब आधा किलोमीटर दूर आगे जाते ही बस मनपुर घाटी में उतरते हुए पलट गई। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक कूदकर भाग निकले। बंशीनाथ राठौर ने बताया कि उसे चोट लगी थी। इसके बावजूद बस से बाहर निकलने के बाद उसने फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई।

रक्षाबंधन पर घर लौट रहे थे कई लोग
हादसे में घायल बंशीनाथ राठौर ने बताया कि वह गुजरात में नौकरी करता है। उसका साथी देवा कटारा भी साथ था। दोनों राखी के त्यौहार पर घर आ रहे थे। अहमदाबाद से बस में आने के बाद डूंगरपुर बस स्टैंड पर उतरकर घर जाने के लिए बस में बैठे थे। घायल किरण पारगी व विश्ना ननोमा दोनों नर्सिंग की छात्रा है। राखी को लेकर वे भी नाथद्वारा से अपने घर नया गांव पुनाली जा रही थी

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...