मानसून: पूर्वी राजस्थान में दूसरे दिन बारिश जारी


अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा के कई इलाकों में अच्छी बारिश; फसलों को फायदा, अब जयपुर, धौलपुर और सवाई माधोपुर में चेतावनी

जयपुर। राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई। अलवर के गोविंदगढ़ क्षेत्र में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। वहीं, भरतपुर के सीकरी, नगर, दौसा के बसवा, करौली और अलवर के कठूमर में भी 2 इंच व कहीं-कहीं 3 इंच तक पानी गिरा। इस बारिश का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ, जिन्होंने मूंगफली, बाजरा, मूंग की फसलों की बुआई कर रखी है।

जयपुर की बात करें तो यहां आज सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर 12 बजे तक काले बादल छा गए। शहर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जयपुर के अलावा यही स्थिति अजमेर, सीकर, टोंक, नागौर जिलों में भी बनी रही।

यहां चेतावनी जारी की गई
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के अलावा उत्तरी राजस्थान के जिलों में भी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसस विभाग जयपुर ने भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही अलवर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, सीकर और टोंक सहित अन्य क्षेत्र में कही-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना है।

यहां हुई बारिश
मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान अलवर के गोविंदगढ़ में 118MM, कठूमर में 60, कोटकासिम 60, किशनगढ़ बास 36, बांसवाड़ा के गढ़ी में 44, घाटोल 30, जगपुरा 29, भरतपुर के सीकरी में 92, नगर 57, नदबई 48, उच्चैन 34, कुम्हेर 20, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर 20, बड़ी सादड़ी 19, दौसा के बसवा में 60, महुवा 53, सिकराय 29, बांदीकुई 18, डूंगरपुर के सागवाड़ा 17, गलियाकोठ 16, करौली के पांचना बांध 50, शहर में 48, श्रीमहावीर जी में 45, मासलपुर 38, टोडाभीम 34, हिंडौन 30, मंडरायल 27, कोटा के रामगंज मंडी 24, प्रतापगढ़ के अरनोद में 25, जाखम डेम में 20, पीपलकुंडा में 18, धरियावाद 17, उदयपुर के लसाडिया में 30, मावली 20, झाडोल 19 और गिरवा में 19MM बारिश दर्ज की गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस पलटी:घाटी में स्टंट दिखा रहा था चालक, ​यात्री ने टोका तो बोला-ऐसे ही चलती है, आधा KM आगे जाते ही खेत में पलटी

Sat Aug 21 , 2021
डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के मनपुर घाटी में शनिवार दोपहर एक निजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों से खचाखच भरी बस डूंगरपुर से आसपुर जा रही थी। शहर से करीब 5 किमी दूर जाते ही […]

You May Like

Breaking News