बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस को एसपी प्रीति के निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जंहा देशनोक थाने का हिस्ट्रीशीटर व दो हजार का ईनामी बदमाश तोलाराम सियाग आखिरकार बीकानेर पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया । आरोपी को बीकानेर पुलिस की विशेष टीमों ने गजनेर थाना क्षेत्र की रोही से गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया आरोपी देशनोक थाने का हिस्ट्रीशीटर है और जिला पुलिस द्वारा इस पर दो हजार का इनाम घोषित है । आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती व जानलेवा हमलों सहित करीब दर्जन भर संगीन केस दर्ज है ।
आरोपी ने हाल ही में पलाना रोड़ पर जयसिंह देसर मगरा निवासी 22 वर्षीय महेंद्र विश्नोई पुत्र गंगाबिशन पर जानलेवा हमला बोला था। महेंद्र को चलती बस से उतारकर तोलाराम सहित 8-10 आरोपियों ने बेस बॉल के डंडे से पीटा था। हवाई फायर भी किए। मामले में देशनोक पुलिस ने आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ धारा 307, 341, 147, 148, 149 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
साईबर तकनीक से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पलाना रोड़ की वारदात के बाद से ही वह फरार था। आरोपी की तलाश में जगदीश सिंह मय टीमें लगी हुई थी। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सैल की मदद ली गई, सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव लगातार तकनीकी मदद से उसे ट्रेस करने में लगे थे। इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी गजनेर क्षेत्र के गांवों में छिपा है। इस पर डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व गजनेर थानाधिकारी भजनलाल मय टीमों ने गजनेर के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। नरमे की खेती बड़ी हो चुकी है, इस वजह से मुश्किलें भी आईं। अंत में एक संदिग्ध खेत में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, जहां तोलाराम हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार आरोपी पलाना रोड़ वारदात के बाद से ही हुलिया बदल बदलकर फरारी काट रहा था।