डोर टु डोर कचरा कलेक्शन आज से, मंत्री मेघवाल,कल्ला व विधायक करेंगे विधिवत उद्घाटन

डोर टु डोर कचरा कलेक्शन आज से, मंत्री मेघवाल,कल्ला व विधायक करेंगे विधिवत उद्घाटन

बीकानेर@जागरूक जनता। डोर टु डोर कचरा कलेक्शन के सिस्टम का आगाज शुक्रवार की शाम चार बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक सिद्धि कुमारी झंडी दिखाकर 100 ऑटो टिपर रवाना करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर नमित मेहता और पर्यावरणविद् श्याम सुंदर ज्याणी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। डोर टु डोर कचरा कलेक्शन का काम शुक्रवार शाम से ही शुरू हो जाएगा।
राज्य में पहली बार बीकानेर निगम में डोर टु डोर कचरा कलेक्शन के साथ यूजर चार्जेज की वसूली के लिए 34 करोड़ का एमओयू किया गया है। कुल 150 ऑटो टिपर शहर में कचरा कलेक्शन का काम करेंगे। डोर टु डोर के साथ-साथ कचरा कलेक्शन के 200 पॉइंट भी साफ करेंगे। फर्म को कलेक्शन पॉइंट कम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
ट्रैक्टर बंद करने के विरोध में भाजपा पार्षद भी आई
भाजपा पार्षद भी ट्रैक्टर बंद करने के विरोध में उतर आए हैं। पार्षद कमल कंवर ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्रैक्टर बंद करने और टिपर शुरू करने से पहले पार्षदों से भी राय ली जानी थी। सड़कों पर गंदगी, गोबर और नालियां की सिल्ट टिपर नहीं उठाएंगे। उसके लिए ट्रैक्टर चलने जरूरी हैं। कमल कंवर ने आयुक्त से मांग की है कि ट्रैक्टर के ट्रिप कम नहीं किए जाएं।

सियासत जारी है; ट्रैक्टर के ट्रिप कम करने पर विवाद, कल्ला से मिले पार्षद डोर टु डोर कचरा कलेक्शन के नए सिस्टम की शुरुआत के बाद ट्रैक्टर के ट्रिप कम करने पर विवाद जारी है। कांग्रेसी पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की इसका विरोध जताया। उन्होंने साफ कहा कि यदि ट्रैक्टर ट्रिप कम या बंद किए तो टिपर नहीं चलने देंगे। पता चला है कि कल्ला ने निगम आयुक्त एएच गौरी से इस संबंध में चर्चा की है।
बाद में पार्षद आयुक्त से भी मिले। पार्षद जावेद पड़िहार, मनोज बिश्नोई, शिवशंकर बिस्सा, कांग्रेसी नेता सुभाष स्वामी ने कहा है कि स्टेडियम में नई व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। जावेद पड़िहार और आदर्श शर्मा ने एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर कोरोना को देखते हुए स्टेडियम में सार्वजनिक समारोह की परमिशन निरस्त करने की मांग भी की है।
उधर, ट्रैक्टर ट्राली संवेदक ने आयुक्त को पत्र लिखकर निगम की मुश्किलें बढ़ा दी है। पत्र में लिखा है कि यदि एक ट्रिप कम की जाती है तो रेट का नेगोसिएशन दुबारा करना होगा। क्योंकि टैंडर तीन ट्रिप का हुआ था। वहीं दूसरी ओर नगर निगम के 60 ऑटो टिपर भी नई फर्म संचालित करेगा। इसे लेकर इन पर काम करने वाले श्रमिक परेशान हैं। अजय, अमित, कमल, सोनू, राहुल, कमलेश आदि ने आयुक्त से मिलकर सेवाएं यथावत रखने की मांग की।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...