पीएम मोदी इन राज्यों के मुख्यमंत्री से करेंगे बैठक,तीसरी लहर की तैयारियो पर करेंगे चर्चा..


पीएम मोदी इन राज्यों के मुख्यमंत्री से करेंगे बैठक,तीसरी लहर की तैयारियो पर करेंगे चर्चा..

जागरूक जनता नेटवर्क@नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । इसको देखते हुए पीएम मोदी कई बार चिंता जता चुके हैं । पीएम मोदी आज इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक भी करने वाले हैं । इसमें इस मसले पर बात होनी है । नई दिल्ली ( एएनआई ) । देश के कुछ राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से केंद्र सरकार परेशान है । यही वजह है कि इस मसल को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ही देख रहे हैं । इन राज्यों में बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी खुद चिंता जता चुके हैं । इसको देखते हुए शुक्रवार को वे तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश , कर्नाटक , केरल , ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं । इससे पहले भी पीएम मोदी इन राज्यों के साथ इस मुद्दे पर बैठक कर चुके हैं । आपको यहां पर ये भी बता दें कि पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह यही राज्य हैं । इन राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ टीमों का भी गठन किया है जो लगातार राज्यों के संपर्क में हैं । ये टीम राज्यों को जरूरी सलाह भी दी रही हैं । राज्यों की पीएम के साथ आज होने वाले बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी । आपको यहां पर ये भी बता दें कि जुलाई में अब तक सामने आए कोरोना के नए मामलों में 73 फीसद से ज्यादा इन छह राज्यों से ही आए हैं । बीते 24 घंटों के दौरान देश में 39071 नए मामले सामने आए हैं और 544 मरीजों की मौत हुई है । इन छह राज्या में कोविड -19 की ताजा स्थिति की यदि बात करें तो कोविड -19 इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामले 6189257 हो चुके हैं । वहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 8010 मामले सामने आए हैं । इसके अलावा यहां पर 107205 एक्टिव मामले है जबकि मरने वालों की संख्या 126560 हो चुकी है । पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पर 170 मरीजों की मौत हुई है । इसी तरह से केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 13773 मामले सामने आए हैं । इसके बाद यहां पर इसके कुल मामले 3117083 हो चुके हैं । यहां पर अब तक इसकी वजह से 15025 मरीजों की मौत हो चुकी है , जिसमें बीते 24 घंटों के दौरान 87 मौत शामिल हैं । इसी तरह से तमिलनाडु में 70 नए मामले सामने आए हैं । इसके बाद यहां पर कुल मामले बढक़र 2528806 हो गए हैं । यहां पर पिछले दिनों में 49 मरीजों की मौत हुई है । यहां पर मौतों का आंकड़ा बढक़र 33606 हो गया है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रमुख शासन सचिव श्री गुप्ता ने किया अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण,विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

Fri Jul 16 , 2021
प्रमुख शासन सचिव श्री गुप्ता ने किया अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण,विभागीय अधिकारियों की ली बैठक बीकानेर@जागरूक जनता। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता ने शुक्रवार को अभय कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा मॉनिटरिंग […]

You May Like

Breaking News