कोरोना से मृत्यु होने पर उचित मुआवजा की भी मांग
जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय पर मदरसा पैरा टीचर को नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन शेख ने बताया की, राजस्थान के प्रत्येक जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मदरसा पैराटीचर के नियमितीकरण और मानदेय को बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि मदरसा पैरा टीचर्स लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, किंतु अभी तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा हैं, सरकार ने अभी तक उनके नियमन संबंधी कोई कार्यवाही नहीं की और ना ही उनका मानदेय बढ़ाने पर कोई विचार किया है ज्ञापन में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मांग की गई , यदिमदरसा पैराटीचर्स के नियमितीकरण में समय लग रहा है, तो उन्हें तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर मानदेय दिया जाए, ताकि इस महंगाई के दौर में वह अपने परिवार का भरण पोषण कर साथ ही जिस मदरसा पैरा टीचर की कोरोना काल मे मृत्यु हुई हैं, उन्हें उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाए। अल्पसंख्यक छात्रों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाए। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के आबिद हुसैन, पार्षद पति जाकिर कुरेशी आदि मौजूद रहे।
.
.
.
.
.