इनपुट टैक्स में बड़ी घपलेबाजी,स्टेट जीएसटी और एंटी इवेजन ने संयुक्त कार्रवाई में फर्जी फर्म पर की छापेमारी
बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश में अभी इन दिनों भ्र्ष्टाचारियों व घपलेबाजी पर ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की जा रही है जंहा बीकानेर संभाग में बीते दिनों से कई बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया जिसमें एसीबी ने कइयों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था । इसी क्रम में आज संभाग के चुरू जिले के सरदारशहर में स्टेट जीएसटी और एंटी इवेजन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोड़ो रुपए के फर्जी लेनदेन कर टैक्स में घपला करने वाली एक फर्जी फर्म पर बड़ी कार्रवाई की है । जानकारी के अनुसार तहसील के गांव बुकनसर छोटा में फर्जी फर्म के नाम से घपला किया गया । जब टीम को इसकी जानकारी मिली तो टीम ने मौके पर जाकर फर्म का पता लगाया तो पता चला कि ऐसी कोई फर्म यहां है ही नही । यह कार्रवाई वाणिज्यिक कार विभाग बीकानेर संभाग के मुख्य आयुक्त रवि जैन व अतिरिक्त आयुक्त हरि सिंह चारण के निर्देशों पर की गयी है । वंही इस कार्रवाई की भनक लगते ही कस्बे सहित संभाग में व्यापारियों में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि इनपुट टैक्स क्रेडिट में बड़े स्तर घपला पाया गया जिसके उपरान्त यह कार्रवाई की गई । उल्लेखनीय है, ऐसी फर्जी फर्मों से वास्तविक रजिस्टर्ड फर्मो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि इन फर्जी फर्मो की सत्यता जांच समय पर नही हो पाती ओर इनके द्वारा दी गई आईटीसी का लाभ ऐसे घपलेबाजी में सामने आता है तो व्यापारी अपने आप को ठगा सा महसूस करता है । विगत कुछ माह पहले भी बीकानेर में ऐसी ही बोगस कंपनी पर छापेमारी हुई थी जिसमे करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी की गई थी। ऐसे में कर अधिकारियों को इस तरह के हो रहे घोटालों को अपने मुख्यालय को अवगत करवाकर इस पर कोई ठोस कानून बनाने के लिए सरकार को लिखना होगा ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो ।
।
।