दुकान पर काम करने वाला निकला चोर,अग्रवाल ईलेक्ट्रोनिक्स में हुई चोरी का कोटगेट पुलिस ने किया खुलासा, माल सहित आरोपी गिरफ्तार

दुकान पर काम करने वाला निकला चोर,अग्रवाल ईलेक्ट्रोनिक्स में हुई चोरी का कोटगेट पुलिस ने किया खुलासा, माल सहित आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर@जागरूक जनता । कोटगेट थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से विगत दो सप्ताह पहले हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश हो गया है । पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है । आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी चोर आस्तीन का सांप निकला जिसने इस पूरी वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था । मंगलवार को ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, जिन्हें बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस बड़ी मात्रा सामान बरामद कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अग्रवाल इलेक्ट्रानिक्स के संचालक प्रवीण अग्रवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान से तीन एसी चोरी हो गए हैं। इससे पहले भी इसी दुकान से वाशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद भी चोरी हो चुके हैं। लाखों रुपए का सामान चोरी होने के बाद अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ इन चोरों का पता किया। इस बारे में लगातार पुलिस को भी अपडेट किया गया। बाद में कोटगेट पुलिस ने मनोज जाट पुत्र श्रवणराम जाट निवासी शेरेरां गांव को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने काफी सामान भी बरामद कर लिया है। उसके साथ मनेंद्र सारण पुत्र डालाराम जाट उम्र 24 साल निवासी गाढ़वाला, श्रवणराम जाट पुत्र राधेश्याम जाट उम्र 22 साल निवासी गाढ़वाला, सुरेश पुत्र बाबूलाल जाट उम्र 22 साल निवासी गाढ़वाला ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। इन सभी को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नकली चाबी बनवा ली थी
दरअसल, दुकान मालिक का विश्वासपात्र बनकर मनोज ने दुकान की नकली चाबी बनवा ली थी। इसी चाबी से दुकान का स्टोर खोलकर सामान निकाल लिया गया। यह सामान एक बार नहीं बल्कि कई बार निकाला गया है। बताया जा रहा है कि चोरी हुए एसी की संख्या दस से अधिक है। इसके अलावा वाशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर लिया था। इस बारे में अलग अलग एफआईआर दर्ज है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने तीन मई को रात करीब डेढ़ बजे को एक टैक्सी में उसे तीन एसी एक ऑटो रिक्शा में डालकर ले गये। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद 5 मई को दुकान संचालक प्रवीण अग्रवाल ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध करवाएं है। जिसके बाद मंगलवार शाम को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस टीम को मिली सफलता: इस वारदात का खुलासा करने के लिये एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह व वृताधिकारी शहर सुभाष शर्मा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी मनोज माचरा के साथ हैड कानि हरिराम,महावीर प्रताप,कानि नीरज, पवन, ओमप्रकाश,विक्रम सिंह,आईदान,विनोद के अलावा साइबर सैल के हैड कानि हरिराम और दिलीप का योगदान रहा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...