नई दिल्ली। महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने वाले तूफान ताऊ ते के कारण 5 राज्यों का मौसम बदल गया है। राजस्थान से लेकर दिल्ली और मध्यप्रदेश तक बारिश हो रही है। मंगलवार को गुजरात की 96 तहसीलों में भारी बारिश हुई। यहां अभी भी 3850 गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। महाराष्ट्र के मुंबई में बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में भी मंगलवार रात रुक-रुककर बारिश हुई है।
इस बीच एक ओर तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। यह तूफान बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। विंडी के मुताबिक, 27 मई की रात 11 बजे तूफान यास ओडिशा के चांदीपुर के करीब टकराएगा। इधर, मौसम विभाग ने भी बुधवार सुबह बताया कि कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो चुका है। यदि ये अगले एक-दो दिन में गहराया, तभी तूफान बनेगा। इसे ओमान का दिया नाम यास मिलेगा।
.
.
.
.