मेडिकल सामग्री का सेवा लंगर लगा रहा चित्तौड़गढ़ का गुरुद्वारा


  • लागत मूल्य पर दी जा रहे कोरोना से बचाव के उपकरण
  • आमजन को रास आ रही है यह मुहिम

चित्तौड़गढ़ @ इलियास मोहम्मद । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की द्वितीय लहर के चलते मेडिकल्स पर मांग बढ़ जाने से कोविड-19 से बचाव के उपकरणों/संसाधन की कमी या डिलीवरी नहीं आने का बताकर ऊँची दरों पर बेचे जा रहे है जिसके चलते निम्न वर्गों व ज़रूरत मंदो को अधिक राशि चुकानी पड़ रही है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ के गुरुद्वारा श्री गुरसिंग सभा द्वारा मेडिकल सामग्री का लंगर लगाया जा रहा है।

वैसे तो संक्रमित मरीज व उनके परिवारों तथा जरूरतमंदों को कई तरह की समाजसेवी संस्थाएं आगे रहकर हर तरह के संभव प्रयास कर मदद कर रही है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ शहर में हर आपदा में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा परिसर में कोरोना संक्रमित के परिवारजनों तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए मेडिकल फैसिलिटी जैसे फेस मास्क, फेस शिल्ड, ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर, हैंड ग्लब्स, सेनेटाइजर,पीपीई किट,स्टीम वेपोरेजर, ऑक्सिमिटर आदि निम्न शुल्क(लागत मूल्य) से भी कम दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे है। सिख समाज के संदीप सिंह ने बताया कि मेडिकल उपकरणों की कमी व कालाबाजारी होने से ज़रूरत मंदो को नहीं मिल पा रहे है सिख समाज हमेशा सेवा में आगे रहता है जो हर प्रकार की सेवा को लंगर के रूप में देता है। इसी के चलते आमजन को ग्लब्स,सेनेटाइजर,फेस शील्ड,ऑक्सीज सिलेंडर,फ्लो मीटर, स्टीम वेपोरेजर आदि लागत मूल्य पर मुहैया कराए जा रहे हैं। समाज के ही मोनू सलूजा ने बताया , कि सिख समाज हमेशा हर आपदा में मदद के लिए आगे रहता है गत वर्ष भी भोजन का लंगर चलाया गया था, कोरोना की द्वितीय लहर में कोरोना सेफ़्टी इक्विपमेंट की ज्यादा जरूरत के चलते आमजन को इसकी कमी महसूस होने लगी। इसके लिए समाज प्रबुद्व जनों ने विचार करके यह मुहिम चलाई है। आमजन उत्साह से यह सामग्री लेने आ रहे है। जरूरतमन्दों को सामग्री देने के लिए प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक सेवा दी जा रही है।

इस मेडिकल उपकरणों के लंगर में लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है और जरूरतमंद सामग्री लेने पहुंच रहे हैं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी ध्यान रखा जा रहा है

.

.

..

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल की खाड़ी में बना तूफान यास; महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में ताऊते के चलते भारी बारिश

Wed May 19 , 2021
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने वाले तूफान ताऊ ते के कारण 5 राज्यों का मौसम बदल गया है। राजस्थान से लेकर दिल्ली और मध्यप्रदेश तक बारिश हो रही है। मंगलवार को गुजरात की 96 तहसीलों में भारी […]

You May Like

Breaking News