ताऊते तूफान : अनाज मंडी में दो दिन कृषि जिंसों को नही मिलेगा प्रवेश, संघ ने जारी की एडवाइजरी
बीकानेर@जागरूक जनता। ताऊते तूफान को लेकर बीकानेर में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया है कलेक्टर मेहता ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है । बीकानेर अनाज मंडी में मंगलवार व बुधवार को किसानों को उपज ना लाने के लिए हिदायत दी गई है, इस सम्बंध में बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ताऊते तूफान की आशंका के चलते 18 और 19 मई को अनाज मंडी में किसानों को कृषि जिंसों को प्रवेश नही दिया जाएगा । संघ के महामंत्री नंदकिशोर राठी ने सभी व्यापारियों को आगाह किया है कि वे कृषि जिंसों को खुल्ले में ना रखे जंहा तक संभव हो टीन शेड व पीड़ पर रखें,वंही किसानों को हिदायत दी है कि वे खेत खलिहानों से अपने माल को सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित कर लेवें ताकि इस प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान ना हो पाए । जंहा तक सम्भव हो अपने गांव व घरों से बाहर ना निकले ताकि कोई जनहानि ना हो ।
।
।