जयपुर। राजधानी जयपुर सहित पूरे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब और ज्यादा पाबंदियां बढ़ाने की तैयारी की जा रही हैं। जयपुर जिले में पूरे प्रदेश के 24 फीसदी से ज्यादा एक्टिव केस होने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट नई पाबंदियों पर जल्द आदेश जारी कर सकते हैं। जयपुर शहर में और जिले में जिन इलाकों में ज्यादा काेरोना संक्रमण है, वहां कंटेंमेंट जोन बनाकर आवाजाही पूर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी है। राजधानी में नई पाबंदियों पर बैठक करके विचार विमर्श किया जा रहा है, आज देर शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान जयपुर में संक्रमण की दर 30 फीसदी से नीचे नहीं आने पर चिंता जताई थी। मुख्यमंत्री ने जयपुर के लिए अलग से रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अफसरों ने जयपुर के लिए अलग से रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। जयपुर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कुल 24 फीसदी से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस अकेले जयपुर में हैं। प्रदेश में 1.12 लाख कोरोना एक्टिव मरीजों में से 51 हजार अकेले जयपुर जिले में है। इस रफ्तार पर काबू पाने के लिए जयपुर के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
माइक्रो कंटेंमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर आवाजाही रोकने की तैयारी
राजधानी में 250 से ज्यादा माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाए थे। यहां चार से ज्यादा मरीज आ जाते हैं उस इलाके को माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाकर आवाजाही रोक दी जाती है। अब माइक्रो कंटेमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजधानी के अलावा जयपुर जिले के कस्बों में भी अब इसी रणनीति से काम करके पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा।
सब्जी मंडियों, दुकानों पर भीड़ करने पर अब सख्ती होगी
जयपुर में अब फल सब्जी मंडियों और जरूर सामान की दुकानों पर भीड़ होने पर सख्ती की जाएगी। फल-सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं, अब मंडियों में निगरानी बढ़ाई जाएगी।
जयपुर का अलग एक्शन प्लान
जयपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने, पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ने के कारण अब नई पाबंदियों की जरूरत बताई जा रही है। इसके कारण जयपुर के लए डेडिकेटेड एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि जयपुर में संक्रमण की रफ्तार और चैन तोड़ने के लिए अलग से एक्शन प्लान पर विचार किया जा रहा है, जल्द उसे अमल में लाया जाएगा।
.
.
.