दुःखद खबर:अनाज मंडी के युवा व्यवसायी का कोरोना से निधन, शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 400 से अधिक संक्रमित इन इलाकों से

दुःखद खबर:अनाज मंडी के युवा व्यवसायी का कोरोना से निधन, शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 400 से अधिक संक्रमित इन इलाकों से

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, साथ ही मौतों का आंकड़ा भी पल-पल बढ़ रहा है । चिंता की बात यह हैं कि इस दूसरी लहर में युवा इसकी चपेट में आ रहे है और मौत के शिकार हो रहे है । शुक्रवार को मूलतः शेरेरा के हाल में बीकानेर निवासी अनाज मंडी के युवा व्यवसायी अशोक कुमार सारस्वत का कोरोना से निधन हो गया, इन्हें तीन चार रोज पहले कोरोना ने जकड़ लिया था बुधवार तक इनकी तबियत बिल्कुल ठीक थी लेकिन गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ी और शुक्रवार को तड़के उन्होंने पीबीएम में दम तोड़ दिया । वंही आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 443 नए संक्रमित सामने आए है । वंही राहत के आंकड़े भी लगातार सामने आ रहे है बीते 13 दिनों में करीब 10 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है जो कि इन चिंता वाली खबरों के बीच सुखद खबर है ।
आज रिपोर्ट हुए 443 पॉजिटिव इन इलाकों से
पाबू बारी के बाहर, जस्सूसर गेट,खारी चारणान , रामपुरा, पारीक चौक , कोठारी हॉस्पिटल, कुचोर, रंगारो का मोहल्ला, जंभेश्वर नगर,मुरलीधर व्यास नगर,पुरानी गिनानी , कैलाशपुरी बी सेठिया गली , भाटों का बास , बंगला नगर,पूगल रोड,ईदगाह बारी के बाहर कमला कॉलोनी , सीताराम गेट , नयाशहर , सर्वोदय बस्ती , दम्माणी चौक, सेटेलाइट अस्पताल, दुलचासर , बजरंग धोरा , चौखुंटी फाटक , रोशनी घर चौराहा, गांधीनगर, प्रताप बस्ती, रिडमलसर पुरोहितान , कानासर , जयमलसर , चुंगी चौकी , छबीली घाटी , जवाहर नगर, करमीसर , नाल बड़ी , ब्रह्मपुरी चौक खारा , नौरंगदेसर,सुभाष पुरा , श्रीरामसर , मीना नर्सिंग होम,शास्त्री नगर, नवल सागर , जय नारायण व्यास कॉलोनी , केके कॉलोनी , रानी बाजार सिनेमैजिक के पास , सुदर्शना नगर, कमला कॉलोनी , विश्वकर्मा गेट धर्मनगर द्वार , इंदिरा कॉलोनी , करणी नगर , समता नगर , पवनपुरी , सेरूणा स्टाफ , रामपुरा बस्ती , देशनोक , जयपुर रोड , तृतीय आरएससी , पीजी हॉस्टल सी ए डी कॉलोनी , चौधरी कॉलोनी , चेतक बीकानेर , सेंट्रल जेल , सागर रोड गोगा गेट , बीएसएफ केंपस , धोबी तलाई , उदासर , सिविल लाइन बीकानेर , नवल पुरीमठ , अंबेडकर कॉलोनी, सादुलगंज , बरसिंगसर , रथ खाना कॉलोनी , लक्ष्मी विहार , वल्लभ गार्डन , लालमदेसर , डागा चौक , लालगढ़ श्री डूंगरगढ़ नापासर , खारा , माजीसा का बास , सादुल कॉलोनी , गंगा शहर सुजानदेसर , चोपड़ा बाड़ी, भीनासर, नाल , नापासर , बिग्गाबास , मोमासर , श्रीडूंगरगढ़ , गजनेर आदि से संक्रमित रिपोर्ट हुए है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related