कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाना आवश्यक – प्रभारी मंत्री


झुंझुनूं@जागरूक जनता । कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाना आवश्यक है। अभी प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा प्रभावी है, इसकी सख्ती से पालना करनी होेगी, तभी इस युद्ध में जीत हासिल की जा सकती है। यह बात गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से झुंझुनू जिले की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही।

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि कोरोना संबंधित अस्पताल में आने वाले मरीजों को भर्ती करने से इनकार नहीं करें, इसके लिए जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन वेटिंग रूम की तरह 15-20 बेड का एक वार्ड डवलप करें और कोरोना वार्ड में जगह होते ही उसे वेटिंग वार्ड से कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर देवें। उन्होंने कहा कि कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों एवं दुर्घटना में घायल मरीजों का कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए उपचार किया जाए। इमरजेंसी केसेज पर भी कोकस रखें, उन्हें रैफर नहीं करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि झुंझुनू जिला अन्य कई जिलों से बेहतर स्थिति में है परन्तु आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए हमें अभी से मेनेजमेंट सिस्टम को और मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े की गाईड लाईन की सख्ती से पालना करवाने की कार्य योजना बनाएं, ताकि कोरोना की इस चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में केन्द्र सरकार की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए भी वैक्सीन आ जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाए, परन्तु उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी फील्ड में रहें और हालातों पर मॉनिटरिंग रखें। कोरोना महामारी में पानी की भी महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पीएचसी, सीएचसी चिकित्सा संस्थानों को सुढृढ़ बनाने की कार्य योजना तैयार करें। ताकि जिला स्तरीय अस्पताल पर अधिक लोड नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी ऑक्सीजन जनरेट प्लांट विकसित होने से हालातों पर काबू पाया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने वी.सी. के माध्यम से जिले में वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन एवं दवाई की उपलब्धता, एम्बूलेंस से मरीज को लाने व ले जाने, शव वाहिनी सेवा, कोविड केयर सेंटर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के पास जारी करने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलक्टर उमर दीन खान ने प्रभारी मंत्री को कोरोना के संबंध में जिले में अब तक की गई गतिविधियों, कार्रवाईयों, आगामी कार्य योजनाओं से अवगत करवाया।

इस दौरान वी.सी. के माध्यम से सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवानी होगी, तभी इसमें कुछ सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि पानी का जिले में गहरा संकट है, जो ट्यूबवैल स्वीकृत है उन्हें खुदवाएं और क्रियाशील करें। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी एवं वैक्सीनेशन की सूचारू आपूर्ति नहीं होने से जिले के हालात बिगड़ रहे हैं, इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। पिछले लॉकडाउन की तरह इस बार भी गांवों में बेरिकेड्स लगावा कर सख्ती से पालना करवाई जाए। वी.सी. के माध्यम से जुड़े खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने ऑक्सीजन जनरेट प्लांट डवलप करने, सीएचसी व पीएचसी को सुढृढ़ करने, वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।

नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने प्रभारी मंत्री के सामने पीने के पानी की माकूल व्यवस्था करने, दवाईयों की उपलब्धता करवाने, पिछले लॉकडाउन में सेवा देने वालों को पेमेंट दिलवाने, जलदाय एवं बिजली विभाग के कार्मिकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने, नवलगढ़ में 7 दिवस का सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने, पहले से ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को सिलेण्डर उपलब्ध करवाने, अन्य बीमारी के मरीजों को उपचार देने की मांग की। पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया ने पिलानी में पानी की किल्लत पर चर्चा की। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, वैक्सीनेशन की सूचारू आपूति, ऑक्सीजन प्लांट की मांग की। सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां ने कहा कि सूरजगढ़ क्षेत्र में ट्यूबवैल खुदे हुए हैं परन्तु कनेक्शन नहीं होने से उनका फायदा नहीं पंहुच रहा है, जिससे पानी की किल्लत बनी हुई है। उन्होंने कहा की पानी के प्रपोजल को मंजूर करवाएं, ताकि पानी की उपलब्धता हो सकें। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सूण्डा ने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को फ्रंट लाईन मानते हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए और पंचायत समिति वार टीकाकरण शिविर लगवाएं जाएं। बुहाना प्रधान ने बुहाना सीएचसी में चिकित्सकों की नियमित सेवाऎं देने की मांग की।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में आज रात 9 बजते ही रहेगी मोबाइल पर धमा चौकड़ी,शनिवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18+वालों का होगा वेक्सीनेशन

Fri May 14 , 2021
बीकानेर में आज रात 9 बजते ही रहेगी मोबाइल पर धमा चौकड़ी,शनिवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18+वालों का होगा वेक्सीनेशन बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में शुक्रवार को नगर स्थापना दिवस और ईद के उपलक्ष्य में जिले में  वेक्सीनेशन […]

You May Like

Breaking News