बीकानेर जिला उद्योग संघ का मिशन ऑक्सीजन हुआ शुरू

बीकानेर जिला उद्योग संघ का मिशन ऑक्सीजन हुआ शुरू

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ सदैव सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता आया है । इसी कड़ी में बीकानेर जिला उद्योग संघ अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से घरों में आइसोलेट कोरोना मरीजों हेतु ऑक्सीजन पूर्ति के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाएगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि नोखा के युवा उद्यमी हनुमान झंवर की प्रेरणा से स्टार एग्री वेयरहाउसिंग एंड कॉलेटरल मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गई है । साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ जल्द ही इन मशीनों की संख्या में बढ़ोतरी हेतु और अधिक प्रयास करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके । यह मशीनें अत्यधिक जरूरतमंद रोगियों को मशीन की उपलब्धता के आधार पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी और यह सेवा निशुल्क रहेगी । इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैनू गोदारा, स्टार एग्री वेयरहाउसिंग एंड कॉलेटरल मैनेजमेंट लिमिटेड के अवधेश कुमार सिंह, हरिमोहन मूंधड़ा, डॉक्टर दाऊदी, विनोद गोयल, यशपाल गहलोत, महेंद्र चूरा, मनीष तापड़िया आदि शामिल हुए ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...