महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वार्ड वासियों से किया ऑनलाइन संवाद
बीकानेर@जागरूक जनता। सदैव सकारात्मक सोच के साथ शहर के विकास को कृत संकल्पित बीकानेर की एक्टीव महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आज वार्ड 14 इंद्रा कॉलोनी , समता नगर , करनी नगर , बीछवाल , गांधी कॉलोनी के वार्ड वासियों से ऑनलाइन संवाद किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ।
महापौर श्रीमती सुशीला कवर राजपुरोहित ने निगम द्वारा जारी गतिविधियों की जानकारी देते हुए वार्ड वासियों को कोरोना महामारी के विकट दौर को देखते हुए घरों में रहने और मास्क का प्रयोग विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए सभी के मंगल और कुशल रहने की शुभकामनाएं दी और कहा की हम आपके एक फोन पर हर कार्य के लिए तैयार है ।
वही वार्ड के प्रबुद्धजनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महापौर सुशीला कंवर के कुशल नेतृत्व में निगम द्वारा किये का रहे कार्यो के लिए महापौर का आभार व्यक्त किया वही वार्ड से सम्बंधित समस्याओं से भी महापौर को अवगत करवाया जिस पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा की सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जाएंगे और बीकानेर विकास के नए आयाम तय करे यही उनका संकल्प है जो आप सब के साथ से ही सम्भव होगा और आप सबका सहयोग हमे सतत मिल रहा है , संवाद में महापौर प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह देशलसर भी पटल पर मौजूद रहे ।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के आज के वार्ड 14 के ऑनलाइन संवाद में सुश्री नीलम ,नवीन पारीक , डॉ मनोज कुमार , सुनील कुमार , दिलीप कुमार गुप्ता , हरि किशन मोदी , एडवोकेट विजय पारीक , मनोज सिंह देशलसर , संजय गोदारा , गोपाल जोशी , दीपक सिंह , मोहित कुमार , सत्यनरायण सिंह तोलियासर , नरपत सिंह रुगड़ी , अशोक सिंह रुगड़ी , महावीर सिंह घेनड़ी , कर्णपाल सिंह , यूथ वर्ल्ड के प्रमुख भैरु सिंह राजपुरोहित सहित सभी ने भाग लिया और महापौर का आभार व्यक्त किया ।।