“जिसकी लाठी उसकी भैंस” कहावत आरएएस पर पड़ी भारी!बीकानेर से जयपुर तक सियासी गलियारों में उठा भूचाल, सांगवा गए जैसलमेर
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । “जिसकी लाठी उसकी भैंस” कुछ यही कहावत बीकानेर में मंगलवार देर रात्रि जोर शोर से चर्चा का विषय बन गई । दरअसल राज्य के कार्मिक विभाग से जारी हुए एक तबादला आदेश ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया । कार्मिक विभाग के शासन सचिव द्वारा जारी आदेश में बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में कार्यरत अतिरिक्त निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) अशोक सांगवा का तबादला जैसलमेर कर दिया गया है। तबादला आदेश के अनुसार, सांगवा की सेवाएं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलक्टर, जैसलमेर को आगामी आदेशों तक सौंपी गई है।
आरएएस अशोक सांगवा के तबादला आदेश को हाल ही में डॉ. तनवीर मालावत के रानीबाजार स्थित फोर्टिस अस्पताल पर की गई कार्रवाई को जोड़कर बताया जा रहा है। बता दें कि आरएएस सांगवा बतौर एरिया मजिस्ट्रेट ने गत शुक्रवार को डॉ. तनवीर मालावत के फोर्टिस अस्पताल का निरीक्षण किया था तथा उनमें कमियां पाए जाने पर कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। इस कार्यवाही के मात्र पांच दिनों में ही यह तबादला आदेश बीकानेर से लेकर जयपुर तक चर्चा का विषय बना हुआ है । वंही सूत्रों की माने तो गहलोत ने इस तबादला आदेश से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों को सन्देश दिया है कि वे बिना किसी सरकारी अधिकारियों के डर से कोविड मरीजों का और बेहतर तरीके से कोविड गाइडलाइंस की पालना में ईलाज करें । वंही सूत्रों की माने तो आरएएस सांगवा ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर एकतरफा किसी दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्यवाही की है शायद यही कारण रहा होगा कि गहलोत ने इस तबादला आदेश को हरी झंडी दी । वंही आपको यह भी बता दें कि डॉ. तनवीर मालावत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं।
।