बीकानेर में बुधवार की पहली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के सैकड़ो पॉजिटिव आये सामने


बीकानेर में बुधवार की पहली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के सैकड़ो पॉजिटिव आये सामने

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना का ख़ौफनाक दौर जारी है, जंहा आज बुधवार की पहली रिपोर्ट में 735 पॉजिटिव सामने आए है जिसकी पुष्टि कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की है । डॉ. मीणा ने बताया राहत की बात यह है कि इस वायरस के बढ़ते आंकड़ो के बीच इससे ठीक होने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है । बता दे, मंगलवार को एक दिन में ही 869 मरीज रिकवर हुए है, साथ ही मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की दर 30.20% से गिरकर 23.70% पर आ गई जो कि एक बड़ी राहत की खबर है ।

इन इलाकों से है अभी रिपोर्ट हुए पॉजिटिव : वृंदावन एनक्लेव , वल्लभ गार्डन , मुक्ता प्रसाद नगर , गडसीसर रोड पुराना , बस स्टैंड गंगाशहर , चौतीना कुआं , मरुधर नगर , रानी बाजार शिव वैली चोपड़ा कटला रामदेव नगर उदासर , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , अलख सागर रोड , पुरानी गिनानी , जवाहर नगर , ईदगाह बारी , नाथूसर गेट , धनपत राय मार्ग , वैष्णो धाम मिलिट्री हॉस्पिटल , गडियाला कोलायत , सादुल गंज , फड बाजार , समता नगर , धीरदेसर चोटीयान श्री डूंगरगढ़ , आडसर , तोलियासर , हेमासर , गुंसाइसर , लिखमादेसर , कालू बास , जैसलसर , रिडी , मोमासर , शिवबाड़ी रोड बीकानेर , ठुकरियासर , किंतु देशनोक पिपलिया बास , लोहिया हदा , लमाना , गोगा गेट मोदी साहब आज पटेल नगर गांधी चौक डुप्लेक्स कॉलोनी गंगा शहर पुलिस लाइन अंबेडकर कॉलोनी उदासर पावर हाउस सर्किल चौधरी कॉलोनी जयपुर रोड इंदिरा कॉलोनी नौरंगदेसर पुलिस लाइन कोचेरो का चौक एमएन अस्पताल वल्लभ गार्डन पलाना खाजूवाला मॉडर्न मार्केट खजुरिया कॉलोनी नगर निगम के पास नोखा केके कॉलोनी किशन विहार रानी सर बास लूणकरणसर सादुल गंज लक्ष्मी निवास पीबीएम अस्पताल परिसर बीएसएफ केंपस शिव शक्ति विहार छबीली घाटी , पवन पुरी साउथ एक्सटेंशन , गोपेश्वर बस्ती , कतरियासर , रामपुरा , करनी नगर , रंगड़ी चौक , शीतला गेट , धोबी तलाई , भटड़ो का चौक , मोहता चौक सब्जी मंडी , बंगला नगर छिम्पो की मस्जिद के पास , सुथारों की गवाड़ , गोकुल सर्किल , धर्मनगर द्वार , मोटासर जूनागढ़ , ज्योति नगर , किसमीदेसर गोविंद नगर , बड़ी जसोलाई , अक्कासर सेरेरा एयर फोर्स स्टेशन नाल , सेटेलाइट हॉस्पिटल , बसंत कुंज गंगाशहर , नाल बड़ी , सोनगिरी कुआं , सुदर्शना नगर , हल्दीराम प्याऊ , जीवन नाथ जी बगीची के पास , बीछवाल नाथूसर बास , बिदासर हाउस , पंडित धर्म कांटे के पास , करमीसर , पारीक चौक , तिरुपति अपार्टमेंट , गुर्जरों का मोहल्ला , डूडी पेट्रोल पंप के पास , वैद्य मगाराम कॉलोनी , लाखुसर , अंत्योदय नगर , मदीना मस्जिद के पास , स्वामी मोहल्ला बज्जू , खारी , बांगड़ सर , गजनेर रोड , नर्सिंगसर , लाली बाई बगीची के पास , सूरसागर तालाब के पास , वैष्णो धाम मंदिर के पास चुं , गी चौकी , गजनेर रोड , पुष्करणा स्टेडियम के पीछे , कावनी , कैलाशपुरी , नया शहर थाने के पीछे , रांकावत हाउस , दमानी चौक चोपड़ा बाड़ी , मोहता सराय , सेतिह्यो का मोहल्ला भीना सर , कुम्हारों की मोड गंगा शहर , शिवा बस्ती गंगाशहर रासीसर , चुनघरों का मोहल्ला इत्यादि क्षेत्रों से है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन या कितनी बढ़ेगी सख्ती, कैबिनेट की बैठक में आज फैसला लेंगे सीएम गहलोत !

Wed May 5 , 2021
राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन या कितनी बढ़ेगी सख्ती, कैबिनेट की बैठक में आज फैसला लेंगे सीएम गहलोत ! जयपुर@जागरूक जनता । प्रदेश में लागू किए गए रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिमंडल समूह की बैठक […]

You May Like

Breaking News