ऑक्सीजन इक्विपमेंट निर्माण के लिए 48 घंटे में सिडबी से मिलेगा लोन :- मंजू नैन गोदारा
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से निजात हेतु ऑक्सीजन इक्विपमेंट जैसे सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ओक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के लिए सूक्ष्म, छोटे तथा मझले उद्योगों को वित्तीय मदद देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने घटी ब्याज दरों वाले दो उत्पाद तैयार किये हैं ताकि इन उद्योगों को कोविड 19 महामारी का मुकाबला करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ओक्सीमीटर जैसे अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति बढाने में सक्षम बनाया जा सके। इन उद्योगों को तेजी से ऋण उपलब्ध करवाने हेतु जिन दो उत्पादों की घोषणा की है उसमें पहला कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ युद्ध में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को श्वास नाम दिया गया है और एमएसएमई को भरपाई और सामान्य वृद्धि देने के लिए दुसरे उत्पाद को उत्पाद आरोग के नाम से घोषणा की गयी है। यह योजनाएं सरकार के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। इन योजनाओं में सभी दस्तावेजों या सूचनाओं के मिलने के 48 घंटे के भीतर 4.5 से 5 प्रतिशत वार्षिक आक्रश्क ब्याज दर पर 2 करोड़ रूपये की राशि एमएसएमई इकाई को दी जा सकती है।