शहर में कर्फ्यू के बीच दूल्हे की बारात निकालना पड़ा भारी, पुलिस ने दूल्हे को लिया हिरासत में,घोड़ी को किया जब्त
भीलवाड़ा@जागरूक जनता । कोरोना महामारी के बीच शहर में कर्फ्यू के दौरान शुक्रवार दोपहर एक पिता को अपने बेटे की शादी के चलते बारात निकालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दूल्हे को घोड़ी से उतारने के साथ ही पिता को एक बारगी हिरासत में ले लिया। ऐसे में सात फेरे की रस्म अदायगी से पूर्व पिता को थाने जाना पड़ा। पुलिस ने दूल्हे की घोड़ी को भी जब्त कर लिया। दरअसल शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा शहर का दौरा करने के लिए निकले थे। नेहरू रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के समीप व्यवस्थाओं का जायजा ले ही रहे थे की आरसी व्यास कॉलोनी निवासी शुभम कोगटा की शादी की बारात वहां से गुजर रही थी। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दूल्हे को घोड़ी से उतारकर घोड़ी को जब्त कर लिया। दूल्हे के पिता मुकेश कोगटा को हिरासत में लेकर सुभाष नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बारात में शामिल लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। सभी अधिकारियों से बारात को गंतव्य तक पहुंचने की स्वीकृति देने का आग्रह कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान शहर वृताधिकारी भंवर रणधीर सिंह भी मौजूद रहे।
।
।