सरपंच सहित पांच लोगो पर मिलीभगत का आरोप, कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा तैयार कर हड़पी जमीन, पुलिस ने किया मामला दर्ज, जुटी जांच में..

जिले की पूगल तहसील में सरपंच से मिलीभगत कर कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाने का संगीन मामला सामने आया है । मामले में पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल तंवर ने पूगल थाने में सरपंच सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है ।फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं ।

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले की पूगल तहसील में  सरपंच से मिलीभगत कर कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाने का संगीन मामला सामने आया है । मामले में पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल तंवर ने पूगल थाने में सरपंच सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । परिवादी के अनुसार उसने 28 मई 2019 को पूगल के अमरपुरा उपनिवेशन क्षेत्र में 7.09 बीघा कृषि भूमि मोतीराम पुत्र कुंभाराम लुहार से खरीदी थी । एक लाख में सौदा तय हुआ, पचास हजार तुरंत दिए गए, शेष के लिए समय डाला गया । लेकिन बाद में लॉकडाउन की वजह से चालीस हजार रुपए भुगतान कर जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया गया । इस दौरान विक्रेता मोतीराम से शेष दस हजार की राशि के लिए कुछ और समय लिया गया । लेकिन मोतीराम ने अमरपुरा सरपंच मुरली मोदी के साथ मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा करते हुए भूमि का फर्जी बैयनामा सरपंच के भाई की पत्नी मीनाक्षी मोदी के नाम कर दिया । इस बैयनामें में घनश्याम मोदी व महेंद्रदान चारण भी गवाह बनें। उक्त बैयनामा मोतीराम पुत्र कुम्भाराम ने अमरपुरा सरपंच मुरली मोदी से सांठ गाठ व षडयंत्र रचकर मुरली मोदी के भाई की पत्नी मीनाक्षी पत्नी घनश्याम के नाम बैयनामा करवाया जिसमें गवाह घनश्याम व महेन्द्रदान चारण वगैराह ने षडयंत्र रचकर प्रार्थी को सदोष हानि पहुंचाने की नियत से एवं स्वयं को सदोष लाभ पहुंचाने की नियत से उक्त कूटरचित फर्जी बैयनामा तैयार करवाया ।

मुरली मोदी, मोतीराम, मीनाक्षी, घनश्याम, महेन्द्रदान द्वारा मिलीभगत कर अपराधिक षडयंत्र रचकर प्रार्थी के साथ छल करने के आशय से धोखाधडी करने की नियत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में प्रयोग करने का प्रयास कर प्रार्थी की खरीदशुदा कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाया है और प्रार्थी की कृषि भूमि को हड़प करने की नियत से उक्त लोगों द्वारा उक्त कृत्य किया गया है , जिससे प्रार्थी को काफी शारीरिक व मानसिक प्रताडना हुई है । फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...