भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव इस वर्ष डिजीटल संकल्प-पत्र भरकर मनाया जाएगा

भगवान्  महावीर जन्म  कल्याणक महोत्सव इस वर्ष डिजीटल संकल्प-पत्र भरकर मनाया  जाएगा

बीकानेर@जागरूक जनता। जैन महासभा बीकानेर ने महावीर जयंती का वर्चुअल आयोजन करने का निर्णय लिया है। महासभा के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के भयंकर प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने बताया कि महावीर जयंती के अवसर पर महासभा द्वारा ष्जप-तपअराधनाष्  संकल्प का लिंक भेजा जाएगा, जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति जप-तप-आराधना करके महावीर कल्याणक महोत्सव  को मना सकेगा।
बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस डिजीटल संकल्प-पत्र के लिंक का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर को भी लिंक भेजा गया, जिसके द्वारा वे भी संकल्प पत्र भरकर महावीर जयंती मनाएंगे।
धनपत भंसाली ने बताया कि जैन महासभा की वेबसाइट से भी इस लिंक को जोड़ा गया है, जहां से भी व्यक्ति संकल्प पत्र को भर सकेगा। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र को भरने का तात्पर्य भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव में संकल्प पत्र भरकर अपनी ऑनलाईन भागीदरी सुनिश्चित करना होगा। इस वेबसाइट व लिंक के अल्प समय में निर्माण में धनपत भंसाली, गौरव शर्मा व मनीषा सुथार की अहम भूमिका रही।
पीयूष लुणिया ने बताया कि संकल्प पत्र भरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तुरन्त ही जैन महासभा द्वारा ई-सर्टिफिकेट उपलब्ध होगा। जिसका उपयोग डाउनलोड करके अथवा स्क्रीन शॉट लेकर किया जा सकेगा। महासभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर, चम्पक मल सुराणा , इंद्रमल सुराणा ,कोषाध्यक्ष मेघराज बोथरा, सहमंत्री जतन संचेती ने अधिकाधिक संख्या में डिजीटली भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। जैन महासभा के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने सम्पूर्ण जैन समाज से निवेदन किया है कि सरकारी गाइड लायन की पालना करते हुए सभी लोग अपनी अपनी उपासना पद्धति से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव जो 25 अप्रैल को है अवशय मनावें। इस संकल्पपत्र को ज्यादा से ज्यादा भरवाने का प्रयास करें।  किसी भी उम्र, जाती , वर्ग व रंग  का व्यक्ति इसमें भागीदारी  निभा सकता है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...