
निम्बाहेड़ा। माल गोदाम रोड स्थित नेहरूप पार्क में काफी समय से अंधेरा पसरा हुआ है। यहां लगी पार्क लाइटें खराब हो चुकी है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शाम होते ही यहां आमजन के लिए आना खतरे की घंटी है। क्योंकि यहां शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। जिसके कारण स्थानीय लोग पार्क का रुख नहीं करते। यहां असामाजिक तत्व भी अंधेरा का फायदा उठाने से नहीं चूकेंगे। हमारे जागरूक जनता संवाददाता की ओर से जब स्थानीय सहायक अभियंता से इस बारे में जानकारी चाही तो तो कहा गया कि मैं दिखवाता हूँ। लेकिन, प्रशासन के सिर पर जू तक नहीं रैंग रही है। जिसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को उठाना पड़ रहा है।