जयपुर मंडल: 12-13 जुलाई को तकनीकी कार्य स्थगित, रेलवे का आदेश, सभी ट्रेनें यथावत चलेंगी, जानें नाम

Good News : जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन के यार्ड में 12 से 13 जुलाई को प्रस्तावित तकनीकी कार्य को स्थगित कर दिया है। रेलवे ने पूर्व में रद्द व आंशिक रद्द ट्रेनों को रीस्टोर कर दिया है। इसके साथ ही जयपुर-भिवानी ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं।

जयपुर. रेलवे का नया आदेश। जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन के यार्ड में 12 से 13 जुलाई को प्रस्तावित तकनीकी कार्य को स्थगित कर दिया है। रेलवे ने पूर्व में रद्द व आंशिक रद्द ट्रेनों को रीस्टोर कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 13 जुलाई को जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन रद्द नहीं रहेगा। इसी प्रकार 13 जुलाई को मथुरा-जयपुर सवारी ट्रेन मथुरा से, जयपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन जयपुर से, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस आगराफोर्ट से, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी। ऐसे ही, 12 जुलाई को भुज-बरेली, काठगोदाम-जैसलमेर,वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस व 13 जुलाई को बाड़मेर-जमूतवी एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित रूट से ही संचालित होंगी।

जयपुर-भिवानी ट्रेन में जोड़े अतिरिक्त कोच
रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में 8 से 31 जुलाई तक चार द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे।

दो घंटे देरी से जाएगी जयपुर-भोपाल ट्रेन
जयपुर जंक्शन स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते बुधवार को जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन रीशिड्यूल होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से भोपाल के लिए रवाना होगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...