अश्लील गानों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बिहारी जी मंदिर के पुजारी को हटाया गया, देवेंद्र भारद्वाज को लगाया नया पुजारी

भरतपुर. किले स्थित बिहारी जी मंदिर का वीडियो सामने आने के बाद देवस्थान के सहायक आयुक्त मुकेश मीणा ने मंदिर के पुजारी को हटा दिया है। उनके स्थान पर देवेंद्र भारद्वाज को मंदिर का पुजारी लगाया गया है। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा पुजारी का भाई कृष्ण माधव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृष्ण माधव ने मंदिर का ट्रस्ट बनाया हुआ था। जिसका अध्यक्ष वह खुद बना हुआ था।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त मुकेश मीणा ने बताया लेटर जारी करते हुए बताया है कि देवस्थान विभाग उदयपुर के आयुक्त फोन पर दिए निर्देश के बाद मनोज भारद्वाज अंशकालीन पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है। मनोज भारद्वाज के स्थान पर देवेंद्र भारद्वाज अंशकालीन कार्यवाहक पुजारी के रूप में काम करेंगे।

23 मई को बिहारी जी मंदिर परिसर का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें कुछ लोग फूहड़ गानों पर अश्लील डांस कर रहे थे। वीडियो में डांस कर रहे लोगों के पास बिहारी जी मंदिर का पुजारी मनोज भारद्वाज भी दिखाई दे रहा था। इसके अलावा वीडियो में पुजारी का भाई कृष्ण माधव भी डांस कर रहा था। वीडियो देवस्थान विभाग के संज्ञान में आया। जिसके बाद देवस्थान विभाग ने मथुरा गेट थाने में इसकी एक FIR भी दर्ज करवाई।

डांस के वीडियो के साथ कुछ फोटो भी सामने आए थे। जिसकी पुष्टि के लिए देवस्थान विभाग और मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर के पास बने कमरे को चेक किया। साथ ही इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर राकेश मान ने मौके के वीडियो फोटो भी बनाये। FIR होने के बाद भी पुलिस न तो मामले पर कुछ कहने को तैयार है और न ही पुलिस ने मामले को लेकर कोई कार्रवाई की है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related