मुख्यमंत्री कौन: राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में चौंकाया, दिल्ली में भी सरप्राइज देगी भाजपा?

भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर चौंकाया था। तो क्या दिल्ली में भी भाजपा मुख्यमंत्री का ऐलान करके आज चौंकाएगी? जानिए…

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल को लेकर सबके मन में काफी उत्सुकता है। इसका जवाब बुधवार की शाम भाजपा के विधायक दल की बैठक में मिलेगा जब नाम तय हो जाएगा। भाजपा किसी खास को बनाएगी या फिर राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जैसे नये सीएम का नाम बताकर सबको चौंका दिया था वैसे ही दिल्ली में भी चौंकाएगी। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो चुकी है और फिर उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और नया सीएम कौन होगा इसका खुलासा हो जाएगा।

आज हो जाएगा नाम फाइनल

पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है। भाजपा कार्यालय में आज शाम करीब सात बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा। पार्टी की ये बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगी। हालांकि अब तक इनके नामों की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। पार्टी विधायकों द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली के रामलीला मैदान में नयी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। करीब 50,000 लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है।

क्या दिल्ली में भी चौंकाएगी भाजपा

नए मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें प्रवेश वर्मा का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है। वर्मा ने ही इस विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था। इसके अलावा भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे अन्य नेता भी इस मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं। वहीं कुछ ऐसे नेता भी हैं जो इस दौड़ में ‘छुपे रुस्तम’ साबित हो सकते हैं। ऐसे में राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा ने मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंकाया था, दिल्ली में भी वह चौंका सकती है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जयपुर.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने शनिवार,...

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में गुजारी रात, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन मंत्रियों...