सोबर ने संस्कृत स्कूलों में वितरित किये जरसी/स्वेटर

जयपुर. सोसाइटी आफॅ बह्मामण एक्ज्यूकेटिवस् राजस्थान (सोबर) द्वारा जरसी वितरण की श्रृखंला में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मोरीजा तहसील चौमूं और राजकीय वरीष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मोरीजा तहसील चोमूं में छात्र छात्राओं को जर्सीयां/कोट वितरित किये गये।

इस अवसर पर सोबर के वरीष्ठ उपाध्यक्ष जी एल शर्मा पूर्व आइ पी एस, उपाध्यक्ष एडवोकेट राधे श्याम शर्मा, महासचिव ईन्जिनियर आर सी शर्मा, सोबर निदेशक मण्डल से सुशील पारीक, पूर्व आई आर एस, डाॅ सुशील दोतोलिया, कमलेश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा सतीश पारीक, पंचायत मोरीजा के सरपंच उप सरपंघ कृषी उपज मंडी के अध्यक्ष अन्य गणमान्य लोग,स्कूलों के स्टाप मौजूद रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सोबर के पदाधिकारियों का सोपा और माला पहनाकर स्वागत किया, , सभी छात्र छात्राओं को मौके पर ही गर्म जरसी/जैकेट बांटी गई छात्र ,छात्राऐ स्वेटर पाकर क्वालिटी से खुश नजर आये महासचिव ईन्जि आर सी सी शर्मा ने बताया कि सोबर द्वारा अबतक 10 स्कूलों में जरसीयां वितरित की जा चुकी है

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...