सोबर ने संस्कृत स्कूलों में वितरित किये जरसी/स्वेटर

जयपुर. सोसाइटी आफॅ बह्मामण एक्ज्यूकेटिवस् राजस्थान (सोबर) द्वारा जरसी वितरण की श्रृखंला में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मोरीजा तहसील चौमूं और राजकीय वरीष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मोरीजा तहसील चोमूं में छात्र छात्राओं को जर्सीयां/कोट वितरित किये गये।

इस अवसर पर सोबर के वरीष्ठ उपाध्यक्ष जी एल शर्मा पूर्व आइ पी एस, उपाध्यक्ष एडवोकेट राधे श्याम शर्मा, महासचिव ईन्जिनियर आर सी शर्मा, सोबर निदेशक मण्डल से सुशील पारीक, पूर्व आई आर एस, डाॅ सुशील दोतोलिया, कमलेश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा सतीश पारीक, पंचायत मोरीजा के सरपंच उप सरपंघ कृषी उपज मंडी के अध्यक्ष अन्य गणमान्य लोग,स्कूलों के स्टाप मौजूद रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सोबर के पदाधिकारियों का सोपा और माला पहनाकर स्वागत किया, , सभी छात्र छात्राओं को मौके पर ही गर्म जरसी/जैकेट बांटी गई छात्र ,छात्राऐ स्वेटर पाकर क्वालिटी से खुश नजर आये महासचिव ईन्जि आर सी सी शर्मा ने बताया कि सोबर द्वारा अबतक 10 स्कूलों में जरसीयां वितरित की जा चुकी है

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर संकाय विकास कार्यक्रम-II शुरू हुआ

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर (यूईएम), जयपुर...

Jagruk Janta Hindi News Paper 02.07.2025

Jagruk Janta 02 July 2025Download

पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 1 जुलाई को

जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में निशुल्क...