राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा आम जन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है प्रकृति परीक्षण

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया है।

जयपुर. जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में आमजन का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा शुक्रवार को लगभग 20 से अधिक संस्थानों में 12000 से अधिक लोगो का प्रकृति परीक्षण किया गया। अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा जयपुर सहित अन्य जिलों के सरकारी एवं निजी संस्थानों, कार्यालय, शिक्षण संस्थाओं, मीडिया संस्थानों में आमजन का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया।

देश का प्रकृति प्ररिक्षण अभियान को लेकर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया हमारे शरीर मे वात, पित्त ओर कफ की प्रकृति की जानकारी के लिये देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है।

हमारी प्रकृति का निर्माण करने के साथ इसे प्रभावित भी करते हैं। हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर की प्रकृति को जानना हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। 25 दिसंबर तक इस अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं निजी कार्यालय, संस्थानों पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा उनका प्रगति परीक्षण करने के साथ उनके स्वास्थ्य से संबंधित सलाह भी दी जा रही है। अब तक 70000 से ज्यादा लोगों का प्रकृति परीक्षण राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा किया जा चुका है और जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं : रेल मंत्रालय

नई दिल्ली. रेल मंत्रालय ने अगले साल जनवरी माह...

31 दिसम्बर तक करा सकते हैं किसान रबी फसलों का बीमा

कुल बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम किसानों को...

सोबर ने संस्कृत स्कूलों में वितरित किये जरसी/स्वेटर

जयपुर. सोसाइटी आफॅ बह्मामण एक्ज्यूकेटिवस् राजस्थान (सोबर) द्वारा जरसी...

ग्रीन बिल्डिंग सामग्री का हो अधिक उपयोग-विजय एन

भवन निर्माण संबंधी पर्यावरणीय चिंताओं और प्रस्तावित निराकरण उपायों...